बथनाहा थाने की बोलेरो पलटी, दारोगा व चालक समेत छह पुलिसकर्मी जख्मी

सीतामढ़ी : जिले के डुमरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव फोरलेन के समीप मंगलवार की देर शाम लगभग 8.20 बजे बथनाहा थाने की बोलेरो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में गाड़ी पर सवार एक दारोगा जयप्रकाश शर्मा, बोलेरो चालक नवल ठाकुर व शराब तस्कर ललन कुमार समेत छह पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2019 12:35 AM

सीतामढ़ी : जिले के डुमरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव फोरलेन के समीप मंगलवार की देर शाम लगभग 8.20 बजे बथनाहा थाने की बोलेरो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में गाड़ी पर सवार एक दारोगा जयप्रकाश शर्मा, बोलेरो चालक नवल ठाकुर व शराब तस्कर ललन कुमार समेत छह पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

हादसे के बाद ग्रामीणों की सूचना पर डुमरा थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जख्मी पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए डुमरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. बथनाहा थानाध्यक्ष रणवीर कुमार झा ने दुर्घटना की पुष्टि की है.

बताया जा रहा है कि पहले से पुलिस की गिरफ्त में आये शराब तस्कर ललन कुमार की निशानदेही पर पुलिसकर्मी अन्य शराब तस्करों का पीछा कर रहे थे. बोलेरो गाड़ी में सवार पुलिसकर्मी थाने की गश्ती दल के सदस्य थे. बोलेरो की रफ्तार तेज होने के कारण चालक ने स्टेयरिंग पर से नियंत्रण खो दिया. इसके कारणबोलेरो सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गयी. घटना के बाद एसपी अनिल कुमार, सदर डीएसपी डॉ कुमार वीर धीरेंद्र समेत अन्य अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर जख्मी पुलिसकर्मियों का हाल जाना व घटना की जानकारी ली.

Next Article

Exit mobile version