विद्युत चोरी पर दुकानदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

पुपरी : थाना क्षेत्र में विधुत ऊर्जा चोरी की रोकथाम को लेकर बिजली विभाग द्वारा गठित छापेमारी दल ने बुधवार को शहर स्थित कर्पूरी चौक पर छापेमारी की. इस दौरान जेनरल स्टोर सह सुधा मिल्क पार्लर के संचालक राजेंद्र चौधरी को विद्युत चोरी करते पकड़ा गया. इस संबंध में विद्युत कनीय अभियंता प्रमोद सिंह के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2019 12:46 AM

पुपरी : थाना क्षेत्र में विधुत ऊर्जा चोरी की रोकथाम को लेकर बिजली विभाग द्वारा गठित छापेमारी दल ने बुधवार को शहर स्थित कर्पूरी चौक पर छापेमारी की. इस दौरान जेनरल स्टोर सह सुधा मिल्क पार्लर के संचालक राजेंद्र चौधरी को विद्युत चोरी करते पकड़ा गया. इस संबंध में विद्युत कनीय अभियंता प्रमोद सिंह के आवेदन पर थाने में दुकानदार राजेन्द्र चौधरी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

इसमें बताया गया कि उक्त दुकानदार ने मीटर को बाईपास कर विद्युत ऊर्जा की चोरी कर रहा था, जिससे बिजली विभाग को करीब एक लाख 41 हजार तीन सौ रुपये की आर्थिक क्षति हुयी है. छापेमारी टीम में विद्युत अभियंता विवेक कुमार, कनिय अभियंता प्रमोद सिंह, कर्मी राजीव कुमार, रमेश कुमार, अरुण कुमार व कवि कुमार शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version