सीतामढ़ी : बुधवार को डुमरा स्थित मंडल कारावास में बुधवार की रात उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब जेल के कैदियों को वार्ड में बंद करने वक्त गिनती करने के दौरान एक कैदी कम पाया गया.
कैदी के गुम होने कि खबर मिलते ही जेल प्रशासन में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी. जेल अधीक्षक ने कर्मियों की जमकर क्लास लगायी, जिसके बाद जेल प्रशासन द्वारा कैदी की खोज शुरू की गयी. काफी मशक्कत के बाद भी जब कैदी नहीं मिला तो, जेल प्रशासन की बेचैनी बढ़नी शुरू हो गयी. खोजबीन करते रात के दो बज गए, तब जाकर उक्त कैदी नवनिर्मित भवन में छुपा पाया गया.
जेल कार्यालय में लाकर पूछताछ करने पर कैदी ने बताया कि वह जेल से भागने के फिराक में था, इसलिए नवनिर्मित भवन में छिपा था. कैदी की पहचान नगर थाना क्षेत्र के भासर गांव निवासी राजा खान उर्फ रजाउल्लाह के रूप हुई है, जो बाजपट्टी थाना के एक लूट कांड के आरोप में जेल में बंद है. इस बाबत जेल अधिक्षक ने कैदी के खिलाफ डुमरा थाने में आवेदन दिया हैं, जिसमें कैदी द्वारा जेल से भागने के प्रयास की बात कही है.