लखनदेई नदी में डूबने से किशोर की मौत

रून्नीसैदपुर : बहिलवारा उर्फ गाढा पंचायत के वार्ड संख्या-1 धनुषी गांव में शुक्रवार की देर शाम दुर्गा पूजा कलश शोभायात्रा के दौरान जल भरने के क्रम में एक 14 वर्षीय किशोर की मौत नदी में डूबने से हो गयी. जानकारी के अनुसार, गांव में मां जगदंबा पूजा समिति की तरफ से कलश शोभायात्रा निकाली गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2019 1:31 AM

रून्नीसैदपुर : बहिलवारा उर्फ गाढा पंचायत के वार्ड संख्या-1 धनुषी गांव में शुक्रवार की देर शाम दुर्गा पूजा कलश शोभायात्रा के दौरान जल भरने के क्रम में एक 14 वर्षीय किशोर की मौत नदी में डूबने से हो गयी. जानकारी के अनुसार, गांव में मां जगदंबा पूजा समिति की तरफ से कलश शोभायात्रा निकाली गयी थी. कलश शोभा यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल थे.

जल भरने के लिए लोग बहिलवारा-समुहिती घाट लखनदेई नदी पर पहुंचे. जल भरने के क्रम में गांव के कुछ युवक व किशोर नदी में उतरे और स्नान करने लगे. इसी दौरान धनुषी निवासी श्यामसुंदर साह के 14 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार पैर फिसलने के कारण नदी के गहरे पानी में चला गया और डूब जाने के कारण उसकी मृत्यु हो गयी.

स्थानीय गोताखोरों की मदद से लगभग डेढ़ घंटे के बाद नीरज को नदी से बाहर निकाला जा सका, तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया.

Next Article

Exit mobile version