छह बाल मजदूर मुक्त तस्कर गिरफ्तार
भारत-नेपाल सीमा पिलर संख्या 318 पर कार्रवाई गिरफ्तार रीझन बेला थाना क्षेत्र के जयनगर का है रहनेवाला सोनबरसा : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 51 वीं बटालियन के जवानों ने मंगलवार की देर शाम पिलर संख्या 318 के पास से तस्कर को गिरफ्तार कर छह बाल मजदूरों को मुक्त कराया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान बेला […]
भारत-नेपाल सीमा पिलर संख्या 318 पर कार्रवाई
गिरफ्तार रीझन बेला थाना क्षेत्र के जयनगर का है रहनेवाला
सोनबरसा : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 51 वीं बटालियन के जवानों ने मंगलवार की देर शाम पिलर संख्या 318 के पास से तस्कर को गिरफ्तार कर छह बाल मजदूरों को मुक्त कराया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान बेला थाना क्षेत्र के जयनगर गांव निवासी स्व कुनकुन मुखिया के पुत्र रीझन मुखिया के रूप में की गयी है. कार्रवाई दल का नेतृत्व कर रहे लालबंदी पूर्वी बीओपी कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर बिरसा कच्छप ने इसकी पुष्टि की है.
मुक्त कराये गये बच्चों की उम्र 12 से 17 वर्ष के बीच है. सभी नेपाल के सर्लाही जिले के मलंगवा थाना क्षेत्र के हरिपुरवा वार्ड नंबर-5 का रहनेवाला है. तस्कर द्वारा इन सभी बच्चों को मछली मारने के लिए महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था. कंपनी कमांडर ने बताया कि तस्कर द्वारा इन बच्चों के पिता को दो से तीन हजार रुपये देकर मजदूरी वास्ते ले जा रहे थे.
मुक्त कराये गये बच्चों व गिरफ्तार तस्कर को सोनबरसा थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया. थानाध्यक्ष राकेश रंजन ने बताया कि सभी बच्चों को चाइल्ड लाइन के को-ऑडिनेटर धर्मलाल पूर्वे व महेश मंडल के हवाले किया गया है. वहीं बाल श्रम व मानव तस्करी के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.