रीगा के युवक की पंजाब में सड़क दुर्घटना में मौत

धागा फैक्ट्री में काम करता था22 वर्षीय नीतीश कुमार दुर्घटना में नीतीश समेत तीनकी हुई मौत रीगा : थाना क्षेत्र के मेहसिया पंचायत अंतर्गत दोहरा गांव निवासी नीतीश कुमार सिंह की मौत रविवार को पंजाब राज्य के भटिंडा जिले में सड़क दुर्घटना में हो गयी. 22 वर्षीय नीतीश कुमार विगत चार वर्षों से वहां धागा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2019 1:53 AM

धागा फैक्ट्री में काम करता था22 वर्षीय नीतीश कुमार

दुर्घटना में नीतीश समेत तीनकी हुई मौत

रीगा : थाना क्षेत्र के मेहसिया पंचायत अंतर्गत दोहरा गांव निवासी नीतीश कुमार सिंह की मौत रविवार को पंजाब राज्य के भटिंडा जिले में सड़क दुर्घटना में हो गयी. 22 वर्षीय नीतीश कुमार विगत चार वर्षों से वहां धागा फैक्ट्री में काम करता था.

नीतीश कुमार सिंह के पिता ब्रजभूषण शर्मा गांव में ही रहकर खेती-बाड़ी करते हैं. दो पुत्रों मे नीतीश कुमार बड़ा था. आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की सारी जवाबदेही नीतीश कुमार पर ही थी. नीतीश कुमार का छोटा भाई पैर से विकलांग है. उसके मौत से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. मां एवं पिता का रो-रोकर बुरा हाल है.

समाचार लिखे जाने तक शव गांव में नहीं पहुंचा था. नीतीश रविवार के दिन अपने दो साथी के साथ बाइक से मंदिर दर्शन करने निकला था. इसी दौरान तेज रफ्तार से जा रही ट्रक ने उसके बाइक में टक्कर मार दी. जिससे तीनों की मौत हो गयी. रविवार की देर शाम परिजनों को इसकी जानकारी भटिंडा पुलिस ने दी. खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया. पंचायत के सरपंच राजेश कुमार मिश्रा एवं पूर्व मुखिया दिनेश प्रसाद सिंह ने इसकी पुष्टि की है.

Next Article

Exit mobile version