बेलहिया गांव में संदिग्ध स्थिति में महिला की मौत
बाजपट्टी : थाना क्षेत्र के बेलहिया गांव में एक महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत का मामला सामने आया है.मृतका संगीता देवी (30) थाना क्षेत्र के बेलहिया गांव निवासी उपेंद्र यादव की पत्नी थी. बताया जा रहा है कि मृतका का बुधवार को पति से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद वह घर छोड़कर निकल गयी […]
बाजपट्टी : थाना क्षेत्र के बेलहिया गांव में एक महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत का मामला सामने आया है.मृतका संगीता देवी (30) थाना क्षेत्र के बेलहिया गांव निवासी उपेंद्र यादव की पत्नी थी. बताया जा रहा है कि मृतका का बुधवार को पति से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद वह घर छोड़कर निकल गयी थी.
पति को यह पता चला कि वह उसके एक संबंधी गरीबन राय के यहां पर रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र में रह रही है. इसके बाद से उपेंद्र अपनी पत्नी के विषय में जानकारी लेने की कोशिश करने लगा. शुक्रवार की सुबह गरीबन टेंपो पर शव लेकर पहुंचा तथा उपेंद्र को उसकी पत्नी की तबीयत खराब होने की बात कहकर भाग निकला.
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस संदर्भ में अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है. मृतका का पति मूढ़ी-कचड़ी का दुकान चलाता है, जहां गरीबन राय अक्सर आया जाया करता था. वहीं से उसकी पहचान पत्नी संगीता से हुई थी. मृतका, उपेंद्र राय की दूसरी पत्नी थी, जिससे उसको तीन बच्चे हैं.