profilePicture

आरोपित का कोर्ट में आत्मसमर्पण

बैरगनिया : नगर के एक नाबालिग लड़की की सामूहिक दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या के आरोपी राजा कुमार ने शुक्रवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2019 12:41 AM

बैरगनिया : नगर के एक नाबालिग लड़की की सामूहिक दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या के आरोपी राजा कुमार ने शुक्रवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया.

मालूम हो कि नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर-11 निवासी एक नाबालिग लड़की जो रेलवे स्टेशन रोड स्थित स्वयंभू बाबा जागेश्वरनाथ मंदिर में मटकोर कार्यक्रम में आयी थी, को करीब छह माह पूर्व अगवा कर कई दिनों तक कमरे में बंद रखकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना करने के बाद उसकी निर्मम हत्या कर शव को रेल क्षेत्र के जलकुंभी में फेंक दिया गया था.
तब न्याय की मांग को लेकर कई दिनों तक बैरगनिया बाजार जलता रहा था. पीड़ित परिवार के आवेदन पर पुलिस ने कार्रवाई कर एक नाबालिग लड़का सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. इस कांड के मुख्य आरोपी के रूप में राजा का नाम मृतका की छोटी बहन द्वारा बताये जाने के बाद पुलिसिया कार्रवाई पर राजा गायब हो गया, तो उसके परिजन उसके गुमशुदगी से संबंधित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी थी.

Next Article

Exit mobile version