बोखड़ा में करंट लगने से युवक की मौत, मातम

बोखड़ा : थाना क्षेत्र के चकोती पंचायत के बड़ी सोरिया सुखलु टोला वार्ड 1 निवासी नथुनी सहनी के पुत्र संटू सहनी (30) की मौत रविवार की रात करंट की चपेट में आने से हो गयी. स्थानीय उपप्रमुख आफताब आलम ने बताया कि मृतक दीपावली की तैयारियों को लेकर अपने घर में लाइट लगा रहा था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2019 1:09 AM

बोखड़ा : थाना क्षेत्र के चकोती पंचायत के बड़ी सोरिया सुखलु टोला वार्ड 1 निवासी नथुनी सहनी के पुत्र संटू सहनी (30) की मौत रविवार की रात करंट की चपेट में आने से हो गयी.

स्थानीय उपप्रमुख आफताब आलम ने बताया कि मृतक दीपावली की तैयारियों को लेकर अपने घर में लाइट लगा रहा था. इसी दौरान बिजली प्रवाहित तार के चपेट में आने से वह बुरी तरह जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए परिजनों द्वारा पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत की खबर गांव में फैलते ही पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया.

मृतक के परिजनों को मुखिया ललित चौधरी ने निजी कोष से कबीर अंत्येष्टि के लिए दो हजार रुपये दिये. वहीं सीओ अवधेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि युवक की मौत बिजली की छेड़छाड़ करने से हुई है, जिसमें कोई मुआवजा का प्रावधान नहीं है.

Next Article

Exit mobile version