17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक आंगन में लगाया आठ नल

कमीशन की भेंट चढ़ गयी हैयह महत्वपूर्ण योजना डीपीआरओ की जांच में योजनाका सच उजागर सीतामढ़ी : हर घर नल जल योजना भी कमीशन की भेंट चढ़ गयी है. योजना के बारे में खबरों के माध्यम से प्रभात खबर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराता रहा है, लेकिन माकूल कार्रवाई नहीं किये जाने से एक ओर […]

कमीशन की भेंट चढ़ गयी हैयह महत्वपूर्ण योजना

डीपीआरओ की जांच में योजनाका सच उजागर
सीतामढ़ी : हर घर नल जल योजना भी कमीशन की भेंट चढ़ गयी है. योजना के बारे में खबरों के माध्यम से प्रभात खबर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराता रहा है, लेकिन माकूल कार्रवाई नहीं किये जाने से एक ओर जहां सरकारी राशि का दुरुपयोग हो रहा है.
वहीं, दूसरी ओर योजना के लाभ से जनता वंचित रह जा रही है. अब तो डीपीआरओ प्रभात भूषण ने भी धरातल पर योजनाओं की जांच कर प्रभात खबर की खबरों की पुष्टि कर दी है. रिपोर्ट में श्री भूषण ने लिखा है कि ‘रून्नीसैदपुर प्रखंड की थुम्मा पंचायत के वार्ड सात, आठ व 12 में हर घर नल जल योजना से किसी भी लाभार्थी को लाभ नहीं मिल रहा है. योजना मद की राशि वार्ड अध्यक्ष व वार्ड सचिव से वसुलनीय है’.
खेतों व बगीचा में लगाया नल: गत दिन उक्त तीनों वार्डों में डीपीआरओ श्री भूषण जांच किये थे. पाया गया था कि अधिकांश नल घरों में नहीं, बल्कि खेतों व बगीचे में लगाये गये हैं. कई नल टूटा हुआ था. एक ही आपूर्तिकर्ता से प्राप्त दर पर सामग्री की खरीद की गयी थी, जबकि यह नियम के विपरीत है. बताया गया है कि वार्ड सदस्यों ने नियमों को धता बता सामग्री की खरीद की थी. जांच अधिकारी ने किसी भी योजना को गुणवत्तापूर्ण नहीं पाया था.
योजना लाखों की, देखने वाला कोई नहीं: तीनों वार्डों में योजना पर लाखों रूपये खर्च किये गये हैं. योजना ठीक ढंग से चल रहा है या नहीं, यह देखने का दायित्व बीडीओ, बीपीआरओ, मुखिया व पंचायत सचिव की थी, लेकिन किसी ने एक बार भी धरातल पर योजना का निरीक्षण नहीं किया था. इसे लेकर डीपीआरओ ने उक्त चारों जिम्मेदार लोगों से भी स्पष्टीकरण पूछा है. साथ ही कानूनी कार्रवाई की भी चेतावनी दी है.
प्रभात खबर को वार्ड नंबर-सात में लगाये गये नलों की तीन तस्वीर मिली है. यह तस्वीर ही योजना की सच्चाई बयां करने के लिए काफी है. एक तस्वीर तो ऐसा है, जिसमें यह देखा जा सकता है कि कैसे एक ही आंगन में आठ नल लगाये गये हैं. दो अन्य तस्वीरें भी योजना पर काम कराने वाले की मंशा को जाहिर करने के लिए काफी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें