महापर्व छठ को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारी हुई पूरी

समस्तीपुर : महापर्व छठ को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है़ इसको लेकर जिलाधिकारी शशांक शुभंकर और पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन ने संयुक्त आदेश भी जारी किया है़ अधिकारियों ने कहा कि अबतक इस जिले में अशांति की संभावना और अप्रिय घटना प्रतिवेदित नहीं हुई है. किसी भी अंचालधिकारी और थानाध्यक्ष ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2019 1:15 AM

समस्तीपुर : महापर्व छठ को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है़ इसको लेकर जिलाधिकारी शशांक शुभंकर और पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन ने संयुक्त आदेश भी जारी किया है़ अधिकारियों ने कहा कि अबतक इस जिले में अशांति की संभावना और अप्रिय घटना प्रतिवेदित नहीं हुई है. किसी भी अंचालधिकारी और थानाध्यक्ष ने अपने क्षेत्र में विशेष स्थान से किसी विशेष प्रकार की घटनाओं को प्रतिवेदित नहीं किया है़ कहीं से साम्प्रदायिक तनाव की सूचना भी नहीं है.

फिर भी छिटपुट घटनाओं एवं तनावों को ध्यान में रखते हुये इस पर्व के अवसर पर सर्तकता बरतने की जरूरत है़ डीएम व एसपी ने छिटपुट तनाव को देखते हुये पर्व के अवसर पर विशेष सतर्कता, कड़ी चौकसी तथा सतत निगरानी रखने का आदेश दिया है.
अपराधकर्मी एवं उपद्रवी तत्वों की गतिविधियों भी इस पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था संबंधी समस्या उत्पन्न कर सकते हैं.अफवाह फैलाने वालों एवं अपराधकर्मियों की सूची अद्यतन कर उनके विरूद्ध तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है़ शांति एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिये आसूचना एकत्र कर संबंधित पदाधिकारियों को अवगत कराना, विशेष शाखा के पदाधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय पदाधिकारियों का भी दायित्व है.
अधिकरियों ने कहा है कि असामाजिक तत्वों, आतंकवादी समूहों, भाकपा माओवादी, संगठन के द्वारा घाटों व भीड़ वाले स्थानों पर अफवाह फैलाकर सदभावपूर्ण माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया जा सकता है़ अधिकारियों ने घाट पर आने वाले संदिग्ध और अजनबी लोगों पर नजर रखने तथा उनकी सघन तलाशी लेने को कहा है.
अफवाह की सूचना मिलते ही अविलंब उसका खंडन करने का निर्देश दिया है़ विधि व्यवस्था के मद्देनजर सभी प्रमुख जगहों पर दंडाधिकारी आसूचना संग्रहण पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र व लाठी बल की तैनाती की गयी है़ जहां भी जरूरत महसूस होगी थानाध्यक्ष ग्रामीण पुलिस को तैनात करेंगे तथा स्थिति पर समुचित नजर रखेंगे़ विधि व्यवस्था एवं शांति बनाये रखने में पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधियों का सहयोग लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version