नहाय खाय के साथ पर्व शुरू, खरना आज
पूजन सामग्री की खरीदारी को बाजार में उमड़ी लोगों की भीड़ समस्तीपुर : चार दिवसीय महापर्व छठ का पहला दिन गुरुवार को नहाय खाय के साथ संपन्न हो गया़ बड़ी संख्या मे व्रतियों ने आज शहर के बूढ़ी गंडक नदी सहित, गंगा नदी, बागमती नदी व जिले के विभिन्न नदियों, तालाबों व जलाशयों में जाकर […]
पूजन सामग्री की खरीदारी को बाजार में उमड़ी लोगों की भीड़
समस्तीपुर : चार दिवसीय महापर्व छठ का पहला दिन गुरुवार को नहाय खाय के साथ संपन्न हो गया़ बड़ी संख्या मे व्रतियों ने आज शहर के बूढ़ी गंडक नदी सहित, गंगा नदी, बागमती नदी व जिले के विभिन्न नदियों, तालाबों व जलाशयों में जाकर स्नान किया़ उसके बाद पूजा अर्चना कर भात, चने की दाल तथा कद्दू की सब्जी ग्रहण की़ व्रतियों ने आज पूजा के निमित गेहूं धोकर उसे कूटने के बाद सूखाया़ इसी गेहूं के आटे से महापर्व छठ का प्रसाद बनाने की परंपरा है.
व्रतियों ने मिट्टी के चूल्हे को भी धूप में सूखाया़ महापर्व का प्रसाद मिट्टी के बने नये चूल्हे पर ही बनाया जाता है. नहाय खाय के बाद शुक्रवार को दूसरे दिन खरना मनाया जायेगा़ खरना को पूरे दिन व्रतधारी उपवास रखेंगे़ खरना के दिन प्रसाद के रूप में गन्ने की रस में खीर और धी लगी रोटी बनाया जाता है.
पूजा अर्चना के बाद इसी का भोग लगाया जाता है़ फिर से लोग इसे प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं.व्रतधारी भी पूरे दिन उपवास के बाद शाम को प्रसाद ग्रहण करते हैं.खरना का प्रसाद लेने के लिये लोग आसपास के लोगों को भी निमंत्रित करते हैं. खरना को लेकर आज लोगों ने घरों की साफ-सफाई भी अच्छे ढंग से की़ प्रसाद को पूरी पवित्रता के साथ बनाया.