वाहनों के परिचालन पर रोक
छठव्रतियों की सुविधा को लेकर प्रशासनिक निर्णय दो दिन के लिए जिले की यातायात व्यवस्था बदली सीतामढ़ी/डुमरा : छठ महापर्व को लेकर डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा व एसपी अनिल कुमार ने वरीय पदाधिकारी के साथ शहर के सभी प्रमुख छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान साफ-सफाई व सुरक्षा व्यवस्था आदि का जायजा लिया गया. […]
छठव्रतियों की सुविधा को लेकर प्रशासनिक निर्णय
दो दिन के लिए जिले की यातायात व्यवस्था बदली
सीतामढ़ी/डुमरा : छठ महापर्व को लेकर डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा व एसपी अनिल कुमार ने वरीय पदाधिकारी के साथ शहर के सभी प्रमुख छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान साफ-सफाई व सुरक्षा व्यवस्था आदि का जायजा लिया गया.
इन मार्गों पर परिचालन बंद: पर्व को लेकर डीएम व एसपी ने यातायात व्यवस्था को सुलभ बनाने व छठव्रतियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. डीएम-एसपी ने एक संयुक्त आदेश निकालते हुए बड़ी बाजार चौक से गोशाला चौक की ओर व बड़ी बाजार चौक से मेहसौल चौक की ओर जाने वाले सभी प्रकार के छोटे व बड़े चार पहिया वाहनों का परिचालन एवं प्रवेश आगामी दो नवंबर की संध्या तीन बजे से रात्रि सात बजे तक एवं तीन नवंबर की प्रातः तीन बजे से प्रातः आठ बजे तक वर्जित कर दिया है.
इसी प्रकार कारगिल चौक से गोशाला चौक की ओर जाने वाली सभी प्रकार के छोटे वाहन एवम बड़े चार पहिया वाहनों का परिचालन व प्रवेश दो नवंबर की संध्या तीन बजे से रात्रि सात बजे तक एवं तीन नवंबर को प्रातः तीन बजे से प्रातः आठ बजे तक वर्जित कर दिया गया है. परसौनी व बेलसंड से सीतामढ़ी आने वाले सभी प्रकार के छोटे एवं बड़े चार पहिया वाहनों को दो नवंबर की संध्या तीन बजे से रात्रि सात बजे तक एवं तीन नवंबर को प्रातः तीन बजे से प्रातः आठ बजे तक पुनौरा थाना से आगे आने नहीं दिया जाएगा.
मेहसौल चौक से जानकी स्थान होते हुए गोशाला चौक की ओर जाने वाली सड़क पर एवं आजाद चौक से मेहसौल चौक के बीच दो नवंबर की संध्या तीन बजे से रात्रि सात बजे तक तथा व तीन नवंबर को प्रातः तीन बजे से प्रातः आठ बजे तक सभी प्रकार के छोटे बड़े चार पहिया वाहन का परिचालन एवं प्रवेश बंद रहेगा.
सिरौली की ओर से सीतामढ़ी शहर की ओर आने वाली सभी प्रकार के छोटे बड़े चार पहिया वाहन दो नवंबर को संध्या तीन बजे से रात्रि सात बजे तक एवं तीन नवंबर को प्रातः तीन बजे से प्रातः आठ बजे तक भावदेपुर गुमटी से आगे नही जाएगी. रीगा से सीतामढ़ी शहर की ओर आने वाले सभी प्रकार के छोटे-बड़े चार पहिया वाहनों को दो नवंबर को संध्या तीन बजे से रात्रि आठ बजे तक एवं तीन नवंबर को प्रातः तीन बजे से प्रातः छह तक बजे तक सीतामढ़ी शहर में प्रवेश की अनुमति नही दी जाएगी. ऐसे वाहनों को होटल सिद्धि विनायक के पास ही रोक दिया जाएगा.
पुनौरा थाना से गौशाला चौक के बीच सभी प्रकार के छोटे बड़े चार चक्का वाहनों का परिचालन दो नवंबर को संध्या तीन बजे से रात्रि सात बजे तक एवं तीन नवंबर को प्रातः तीन बजे से प्रातः आठ बजे तक बंद रहेगा.