सीतामढ़ी : स्थानीय जीआरपी पुलिस ने जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो पर चेकिंग अभियान के दौरान 24.70 लाख कैश के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. पकड़े गये व्यक्ति की पहचान बैरगनिया नगर पंचायत निवासी मनीष कुमार जायसवाल के रूप में की गयी है.
रेल थानाध्यक्ष राजकुमार राम ने सोमवार को बताया कि बरामदगी एक नवंबर संध्या लगभग छह बजे ही गयी, जिसकी गोपनीय तौर पर सत्यापन की जा रही थी. कहा कि विधि-व्यवस्था के दारोगा शशि कपूर व सशस्त्र बलों के साथ प्लेटफार्म नंबर दो पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में संदेह के आधार पर मनीष के बैग की तलाशी ली गयी, जिसमें उक्त कैश की बरामदगी की गयी.
इतनी बड़ी राशि के बारे में पूछताछ करने पर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया, जिसके उपरांत वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर इनकम टैक्स विभाग मुजफ्फरपुर को सूचना दी गयी. सूचना पर पहुंचे इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी को पैसे के साथ पकड़े गए मनीष को उनके हवाले कर दिया गया.
बाद में कैश को सीज कर पकड़े गये मनीष को पीआर बांड पर छोड़ दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मनीष को इनकम टैक्स विभाग में सोमवार को उपस्थिति को लेकर नोटिस जारी किया है, परंतु वह देर शाम तक अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करायी थी. बरामद कैश को विगत 28 अक्तूबर को शिवहर के यूको बैंक में हुई लूट से भी जोड़कर देखा जा रहा है. शिवहर जिले की पुलिस मुजफ्फरपुर इन्कम टैक्स विभाग पहुंचकर बरामद कैश का मिलान कर रही है.