अमन-चैन व भाईचारे का दिया पैगाम
पैगंबर के बताये रास्ते पर चलने का लिया संकल्प मिलाद-उन-नबी को ले शहर में उत्सव का माहौल सीतामढ़ी : पैगंबर इस्लाम हजरत मोहम्मद सलल्ललाहो अलैहे वसल्लम के जन्मदिन के अवसर पर रविवार को शहर में उत्सव का माहौल रहा. जुलूस में दोनों समुदाय के लोगों के अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने […]
पैगंबर के बताये रास्ते पर चलने का लिया संकल्प
मिलाद-उन-नबी को ले शहर में उत्सव का माहौल
सीतामढ़ी : पैगंबर इस्लाम हजरत मोहम्मद सलल्ललाहो अलैहे वसल्लम के जन्मदिन के अवसर पर रविवार को शहर में उत्सव का माहौल रहा. जुलूस में दोनों समुदाय के लोगों के अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान लोगों से पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के बताये रास्ते पर चलकर दुनिया में अमन-चैन व सद्भाव कायम रखने का पैगाम दिया.
जुलूस में शामिल युवकों के हाथों में तिरंगा झंडा भी लहरा रहा था. मौलाना नसीम अख्तर रजवी अलीमी की कियादत में मदरसा दारूल ओलुम फैजाने गौसुल बरा आला हजरत नगर मधुबन से शानदार जुलूस निकाला गया.
जुलूस मधुबन से निकलकर मुर्गियाचक, गौशाला और शहर के मुख्य मार्गों से होकर पुन: मधुबन मदरसा में लौटकर फातेहा व दुआ के साथ समाप्त हो गया. जुलूस में मुफ्ती मोहम्मद जकाउल्लाह, मौलाना सखावत, कारी जफीर, सरवर अंसारी, यासीन अंसारी, मंसूर अंसारी, वहाब अंसारी समेत अन्य कई लोग शामिल थे. जुलूस में पूरी तरह शांति बनी रही. इसके अलावा दारूल ओलूम कादरिया गौसिया मुर्गियाचक से मौलाना असलमुल कादरी के नेतृत्व में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया.
जुलूस में रजा नगर, भीसा, नारायणपुर, चक्का रसलपुर, रिखौली, सुभई, मधुबन, चकमहिला, खड़का, बिहारपुर, पुनौरा, खैरवा, चंडीहा, इस्लामपुर, कालिकापुर पिपराही, भवदेपुर, कपरौल समेत अन्य कई जगहों से बड़ी संख्या में लोग शामिल थे. जुलूस में शामिल लोग मोहम्मद साहब के बताये रास्ते पर आम अवाम से चलने की अपील की गयी. शहर के कुछ जगहों पर जुलूस में शामिल लोगों के बीच शरबत व पेयजल का इंतजाम किया गया था.
पैगंबर साहब के नेक विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील : जुलूस में विधायक सुनील कुशवाहा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष विमल शुक्ला, सत्येंद्र कुमार तिवारी, अंजारूल हक तौहीद, डॉ मोबिनुल हक, मो परवेज आलम अंसारी, शिवशंकर शर्मा, राजद जिलाध्यक्ष मो शफीक खां, नप के पूर्व सभापति जलालुद्दीन खां, सुरेंद्र साह समेत दोनों समुदाय के कई लोग मौजूद थे.
इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री शुक्ला ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद साहब के नेक विचारों, देश एवं विश्व स्तर पर अमन, शांति और सद्भाव के सिद्धांतों को जन-जन तक फैलाना चाहिए. सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए.