नजरपुर में ग्रामीणों को पीटा

मोहनीमंडल व नजरपुर के ग्रामीणों के बीच हुआ था विवाद सूचना मिलने पर सशस्त्र बलों के साथ थानाध्यक्ष पहुंचे रीगा : पूर्व के विवाद को लेकर बुधवार को मोहनीमंडल गांव के सैकड़ों लोगों ने परंपरागत हथियार से लैस होकर नजरपुर गांव के सरेह में खेती में लगे ग्रामीणों पर हमला कर दिया. हमलावरों ने नजरपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2019 12:44 AM

मोहनीमंडल व नजरपुर के ग्रामीणों के बीच हुआ था विवाद

सूचना मिलने पर सशस्त्र बलों के साथ थानाध्यक्ष पहुंचे
रीगा : पूर्व के विवाद को लेकर बुधवार को मोहनीमंडल गांव के सैकड़ों लोगों ने परंपरागत हथियार से लैस होकर नजरपुर गांव के सरेह में खेती में लगे ग्रामीणों पर हमला कर दिया.
हमलावरों ने नजरपुर गांव के शिवधारी राय को धान का बोझा बांधने के क्रम में लाठी-डंडा से हमला कर दिया. जिससे वह जख्मी हो गये. धान का खेत देखने आये कैलाश राय के बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इस प्रकार सरेह में खेती में लगे नजरपुर गांव के ग्रामीणों ने खदेड़-खदेड़ कर पीटना शुरू कर दिया. यह देख नजरपुर के ग्रामीण भाग कर गांव पहुंचे.
वहां सूचना मिलने पर नजरपुर के ग्रामीण भी लाठी-डंडा लेकर सरेह की ओर दौड़े. सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों को आता देख मोहनीमंडल गांव के लोग भाग खड़े हुए. स्थानीय मुखिया वीरेंद्र दास से सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने तत्काल घायल शिवधारी राय व कैलाश राय से मौखिक जानकारी ली. बाद में शिवधारी राय को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. थानाध्यक्ष ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
घटना का कारण बताया गया कि रीगा थाना क्षेत्र के नजरपुर एवं सुप्पी थाना क्षेत्र के मोहनी मंडल गांव के बीच बागमती पुरानी धार नदी में कार्तिक पूर्णिमा के दिन लगने वाले मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान मंगलवार की देर रात्रि दोनों गांव के लोगों के बीच हल्की झड़प हो गयी थी. स्थानीय लोगों ने दोनों गांव के लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करा दिया था, लेकिन मोहनीमंडल के लोगों ने बदला लेने का मन बना लिया था. जिसको लेकर उन्होंने हमला कर दिया.

Next Article

Exit mobile version