हरवे-हथियार के साथ बरैहा बराही के मुखिया पर हमला
पथराव में मुखिया की पत्नी घायल सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची सीतामढ़ी/बथनाहा : थाना क्षेत्र के बरैहा बराही पंचायत के मुखिया रामपुकार ठाकुर के घर पर बुधवार की सुबह पूर्व की रंजिश को लेकर दर्जनों की संख्या में बदमाशों ने हरवे-हथियार से लैस होकर हमला कर दिया. इस दौरान हमलावरों के पथराव से मुखिया को […]
पथराव में मुखिया की पत्नी घायल
सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची
सीतामढ़ी/बथनाहा : थाना क्षेत्र के बरैहा बराही पंचायत के मुखिया रामपुकार ठाकुर के घर पर बुधवार की सुबह पूर्व की रंजिश को लेकर दर्जनों की संख्या में बदमाशों ने हरवे-हथियार से लैस होकर हमला कर दिया.
इस दौरान हमलावरों के पथराव से मुखिया को बचाने पहुंची उनकी पत्नी भी ईंट का टुकड़ा लगने से घायल हो गयी. वहां मौजूद पांच-छह लोगों ने मुखिया को किसी तरह बचाकर उनके घर के अंदर बंद कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस सशस्त्र बलों के साथ पहुंची.
मुखिया ने पुलिस को बताया कि सुबह करीब 8.30 बजे गांव के चंदन कुमार, नंदन कुमार, रामज्ञान महतो, शत्रुध्न महतो, भरत महतो व सरोज महतो आठ-दस अज्ञात लोगों के साथ हरवे-हथियार के साथ उनके घर पर हमला बोल दिया व रोड़ेबाजी की गयी. मुखिया ने आरोप लगाया कि चंदन व शत्रुध्न महतो के हाथ में पिस्तौल था, जिससे उन्होंने हवाई फायरिंग भी की.
फायरिंग व मौजूद लोगों की शोर सुनकर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी और हमलावरों के साथ हिंसक झड़प होने की नौबत आ गयी. हालांकि, बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ता देख सभी हमलावर फरार हो गये. घटना के बाद गांव में तनाव उत्पन्न हो गया. मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारियों को मुखिया के समर्थकों ने खूब खरी-खोटी सुनाई.
ग्रामीणों का कहना था कि मुखिया पर यह चौथी बार हमला हुआ है, लेकिन पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने के चलते हमलावरों का मनोबल बढ़ा हुआ है.
मुखिया पर चौथी बार हुआ हमला: मुखिया ने आरोप लगाया कि उनपर यह चौथा हमला हुआ है. एक बार लाल सूमो से उन्हें कुचलने की कोशिश की गयी, जिसमें वे बाल-बाल बचे थे. दूसरी बार उसी सूमो का रंग लाल से सफेद कराकर ठोकर मारने की कोशिश की गयी थी, जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों द्वारा आरोपित चंदन को पकड़कर उसकी पिटाई भी की गयी थी और पुलिस के हवाले कर दिया गया था. हालांकि, पुलिस द्वारा रास्ते से ही आरोपित को वाहन समेत छोड़ दिया गया था.
वहीं, सात अगस्त 2018 को उनके घर पर दर्जनों लोगों ने हरवे-हथियार के साथ हमला कर दिया था. मुखिया ने आरोप लगाया कि चंदन द्वारा दो बार उनके घर पर शराब रखवाकर उन्हें व उनके भाई को फंसाया गया है. मुखिया ने बताया कि चौथी बार हमला होने के बावजूद उन्हें सुरक्षा प्रदान नहीं की जा रही है. हमला होने के बावजूद उनके घर के समीप पुलिस की प्रतिनियुक्ति नहीं की गयी है, जिससे वे काफी भय के माहौल में जी रहे हैं.