दो बाइक की टक्कर में एक की मौत, तीन जख्मी
सहियारा थाना क्षेत्र के मौदह चौक के समीप की घटना सीतामढ़ी : जिले के सहियारा थाना क्षेत्र के मौदह चौक के समीप शनिवार की देर शाम दो बाइक की टक्कर में बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गयी. वहीं हादसे में दूसरे बाइक पर सवार पिता-पुत्र समेत तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी […]
सहियारा थाना क्षेत्र के मौदह चौक के समीप की घटना
सीतामढ़ी : जिले के सहियारा थाना क्षेत्र के मौदह चौक के समीप शनिवार की देर शाम दो बाइक की टक्कर में बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गयी. वहीं हादसे में दूसरे बाइक पर सवार पिता-पुत्र समेत तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृतक की पहचान रीगा थाना क्षेत्र के बगही निवासी अजय कुमार सिंह के 25 वर्षीय पुत्र चुन्नु सिंह के रूप में की गयी है.
जख्मी लोगों में सहियारा थाना क्षेत्र के मौदह गांव निवासी शंकर सिंह के पुत्र दीपक कुमार तथा चंदेश्वर साह व पुत्र चरित्र साह शामिल है. स्थानीय लोगों ने चारों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, रीगा में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
सदर अस्पताल में चिकित्सक ने चुन्नु को मृत घोषित कर दिया. मृतक व्यवसाय के काम से मेजरगंज से घर लौट रहा था. वहीं जख्मी लोग महादेव गांव से लौट रहे थे. सूचना मिलने पर नगर थाना के सहायक दारोगा कलक्टर सिंह व संजय कुमार गुप्ता पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुटे हैं.