मुआवजे के लिए लोगों ने तीन घंटे तक जाम रखा एनएच-77
वाहनों का परिचालन रहा ठप, आने-जाने वालों को हुई परेशानी नौ नवंबर को एनएच-77 पर हुआ था हादसा, सीओ ने पारिवारिकलाभ योजना से दिये 20 हजार रून्नीसैदपुर : सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच-77 पर कोरलहिया गांव स्थित गुदरी बाजार के समीप एक सप्ताह पूर्व हुए सड़क दुर्घटना में जख्मी बालक की शुक्रवार की शाम इलाज के क्रम में […]
वाहनों का परिचालन रहा ठप, आने-जाने वालों को हुई परेशानी
नौ नवंबर को एनएच-77 पर हुआ था हादसा, सीओ ने पारिवारिकलाभ योजना से दिये 20 हजार
रून्नीसैदपुर : सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच-77 पर कोरलहिया गांव स्थित गुदरी बाजार के समीप एक सप्ताह पूर्व हुए सड़क दुर्घटना में जख्मी बालक की शुक्रवार की शाम इलाज के क्रम में पीएमसीएच पटना में मौत हो गयी. मृतक विक्रम मांझी(सात वर्ष) महिंदवारा थाना क्षेत्र के समौल शाहपुर निवासी प्रमोद मांझी का पुत्र था.
बच्चे का शव गांव पहुंचते ही आक्रोशित परिजनों ने शनिवार की सुबह शव को कोरलहिया गुदरी बाजार के समीप एनएच-77 पर रखकर बांस-बल्ला व टायर जलाकर जाम किया. जाम से सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच-77 पर लगभग तीन घंटों तक वाहनों का परिचालन ठप रहा. जाम की सूचना पर सीओ अश्विनी कुमार सिंह व महिंदवारा थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सुमन पुलिस बल के साथ पहुंचकर परिजनों व ग्रामीणों को समझाने का प्रयास शुरू किया.
अधिकारियों की कड़ी मशक्कत के बाद मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर रहे परिजनों व ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शव को सड़क से हटवाने के पश्चात सड़क जाम खाली कराया जा सका. सीओ ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत मृतक के परिजन को तत्काल 20 हजार रूपये व स्थानीय मुखिया आशा देवी ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रूपये प्रदान किये.
मालूम हो कि नौ नवंबर को एनएच पार कर रहे प्रमोद मांझी के पुत्र विक्रम को एक बाइक सवार ने कोरलहिया गुदरी बाजार के समीप ठोकर मार कर जख्मी कर दिया था. दुर्घटना के बाद बाइक सवार बाइक समेत फरार हो गया था. जख्मी विक्रम को उसके परिजनों ने चिकित्सा के लिए एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर में भर्ती कराया, जहां से उसकी स्थिति नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया था. वहां इलाज के क्रम में शुक्रवार की शाम जख्मी विक्रम की मृत्यु हो गयी.
नौ नवंबर को बाइक सवार ने मारी थी ठोकर : नौ नवंबर को एनएच पार कर रहे प्रमोद मांझी के पुत्र विक्रम को एक बाइक सवार ने कोरलहिया गुदरी बाजार के समीप ठोकर मार कर जख्मी कर दिया था. दुर्घटना के बाद बाइक सवार बाइक समेत फरार हो गया था.