बस हादसे की सूचना मिलते ही मचा कोहराम, सगे-संबंधियों से संपर्क साधने लगे लोग
चोरौत / सीतामढ़ी : जिले के चोरौत से जयपुर जा रही बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलते ही प्रखंड क्षेत्र में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार, स्थानीय दुर्गा चौक से मां जानकी एक्सप्रेस कंपनी की बस रविवार को दिन में करीब 11 बजे सहारघाट, बसैठा, पुपरी, बाजपट्टी सीतामढ़ी होते हुए जयपुर के लिए […]
चोरौत / सीतामढ़ी : जिले के चोरौत से जयपुर जा रही बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलते ही प्रखंड क्षेत्र में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार, स्थानीय दुर्गा चौक से मां जानकी एक्सप्रेस कंपनी की बस रविवार को दिन में करीब 11 बजे सहारघाट, बसैठा, पुपरी, बाजपट्टी सीतामढ़ी होते हुए जयपुर के लिए चली. इसमें यहां से लगभग 30 यात्री सवार हुए थे. यह बस रात के करीब 8:30 में उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के एनएच 28 पर हेतिमपुर टोल प्लाजा के पास बेकाबू होकर पलट गयी.
बस के पलटने की सूचना मिलते ही बस में सवार यात्रियों के परिजन अपने-अपने सगे-संबंधियों से मोबाइल पर संपर्क करना शुरू कर दिया. वहीं, जिन परिजनों का अपने सगे संबंधियों से मोबाइल पर संपर्क नहीं हो पा रहा था, वह अपने सगे-संबंधियों का हाल जानने के लिए स्थानीय दुर्गा चौक पहुंचकर स्थानीय बस संवाहक से जानकारी लेने की कोशिश करने लगे. लेकिन, किसी के द्वारा किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिलने पर वह निराश होकर घर वापस लौटने को मजबूर हो गये.
बस में सवार होकर जयपुर के लिए चले स्थानीय बृजेश पूर्वे ने बताया कि आगे जा रहे ट्रक को ओवरटेक करने के क्रम में चालक ने नशे में अपना संतुलन खो दिया. इस कारण यह दुर्घटना हुई है. हादसे में मरनेवाले या घायल हुए लोगों में अधिकतर छत पर सवार यात्री ही शामिल हैं. घायलों में बस का चालक भी शामिल है. स्थानीय प्रशासन घायल लोगों के उपचार के लिए अस्पताल भेजने के साथ ही बचे यात्रियों को गंतव्य की ओर भेजने की व्यवस्था की गयी. मैं दुर्घटनास्थल से वापस घर के लिए प्रस्थान कर चुका हूं. इसी वर्ष 27 जून को चोरौत से जयपुर जा रही बस भी इसी कंपनी की थी, जो लखनऊ आगरा एक्सप्रेस हाईवे पर बालू लदे ट्रक से टकरा जाने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुई थी.