रिमांड पर लेकर पुलिस हत्या के संबंध में कर रही पूछताछ
Advertisement
हिमांशु हत्याकांड का मुख्य आरोपित रवि गिरफ्तार
रिमांड पर लेकर पुलिस हत्या के संबंध में कर रही पूछताछ बथनाहा : थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के चकवा गांव में गत दो नवंबर को हुई हत्याकांड के मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष रणबीर झा ने बताया कि गत दो अक्तूबर की संध्या छठ घाट से लौट रहे स्थानीय मिथिलेश […]
बथनाहा : थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के चकवा गांव में गत दो नवंबर को हुई हत्याकांड के मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष रणबीर झा ने बताया कि गत दो अक्तूबर की संध्या छठ घाट से लौट रहे स्थानीय मिथिलेश सिंह के पुत्र हिमांशु शेखर उर्फ रुपेश की गोली मारकर उसके घर के समीप स्थित ट्रांसफॉर्मर के पास हत्या कर दी गयी थी.
परिजन द्वारा आनन-फानन में गंभीर रूप से जख्मी हिमांशु को शहर स्थित नंदीपत मेमोरियल हॉस्पीटल में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां चिकित्सक डाॅ वरुण कुमार ने हिमांशु को मृत घोषित कर दिया था.
मामले में हिमांशु के साथ छठ घाट से घर लौट रहे प्रत्यक्षदर्शी व हिमांशु के चचेरे भाई सुधांशु शेखर के बयान पर गांव के ही राम विजय सिंह के पुत्र रवि कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. रवि तभी से फरार चल रहा था. पुलिस को सरगर्मी के साथ उसकी तलाश थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement