बाजपट्टी में सीएसपी के संचालक को मारी गोली

सीतामढ़ी : बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बाजीतपुर आंख अस्पताल के समीप सोमवार की सुबह 7.30 बजे अपराधियों ने स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) संचालक को गोली मारकर जख्मी कर दिया. जख्मी की पहचान थाना क्षेत्र के पटादौरा गांव निवासी विश्वनाथ मिश्र के 35 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार मिश्र के रूप में की गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2019 12:19 AM

सीतामढ़ी : बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बाजीतपुर आंख अस्पताल के समीप सोमवार की सुबह 7.30 बजे अपराधियों ने स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) संचालक को गोली मारकर जख्मी कर दिया. जख्मी की पहचान थाना क्षेत्र के पटादौरा गांव निवासी विश्वनाथ मिश्र के 35 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार मिश्र के रूप में की गयी है.

जख्मी को उपचार के लिए शहर के नंदीपत मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मौके से एक खोखा बरामद किया है. बताया जाता है कि अपराधियों ने तीन गोलियां चलायीं, जिसमें एक गोली पेट में लगी है. घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी तथा गांव में अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ पहुंचकरछानबीन की.
उन्होंने बताया कि अपराधियों की पहचान की जा रही है. जानकारी के अनुसार, सीएसपी संचालक अजीत अपने घर से पैदल ही दो सौ मीटर दूरी पर स्थित बाजीतपुर ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) सेंटर जा रहे थे. इसी दौरान आंख हॉस्पिटल के पास अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग करते हुए अजित के पेट में गोली मार दी, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गये.
परिजनों के अनुसार, बदमाशों ने अजीत का लैपटॉप व पैसा भी लूट लिया. हालांकि, लूट के संदर्भ में पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है. पुलिस का कहना है कि पीड़ित के होश में आने तथा बयान के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. मालूम हो कि अजीत कुमार मिश्र पर हमले की यह दूसरी घटना है. इससे पूर्व 25 मार्च 2019 को भी अपराधियों ने उन्हें गोली मारकर 2.64 लाख रुपये व लैपटॉप लूट लिया था.

Next Article

Exit mobile version