बेला : स्थानीय थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात गश्ती के क्रम में उसरैना गांव स्थित एसके मोबाइल सेंटर नामक दुकान में चोरी करते एक युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया.
पकड़ा गया गोविंद राम नेपाल के महोत्तरी जिले के जलेश्वर थाना अंतर्गत गुलरिया वार्ड नंबर-4 निवासी कमल राम का पुत्र है. पकड़े गये युवक के पास से चोरी का मोबाइल भी बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बुधवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार युवक ने अपने साथियों के नाम का भी खुलासा किया है.
जिसमें अजय कुमार व संतोष कुमार का नाम लिया है, जो नेपाल के महोत्तरी जिले के ही इटहरवा गांव का रहनेवाला है. इस संबंध में दुकान मालिक मनपौर गांव निवासी विपिन कुमार पंडित के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पकड़े गये युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.