महिला चिकित्सक से मांगी 10 लाख रुपये की रंगदारी

रून्नीसैदपुर (सीतामढ़ी) : थाना क्षेत्र के कटरा मोड़ भवानी पेट्रोलियम के समीप स्थित निजी क्लिनिक की संचालिका सह महिला चिकित्सक डॉ मणि कुमारी से अपराधियों ने मोबाइल पर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. राशि का भुगतान नहीं करने पर चिकित्सक समेत परिवार को गोली मारने व क्लिनिक सह आवास को बम से उड़ाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2019 12:57 AM

रून्नीसैदपुर (सीतामढ़ी) : थाना क्षेत्र के कटरा मोड़ भवानी पेट्रोलियम के समीप स्थित निजी क्लिनिक की संचालिका सह महिला चिकित्सक डॉ मणि कुमारी से अपराधियों ने मोबाइल पर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. राशि का भुगतान नहीं करने पर चिकित्सक समेत परिवार को गोली मारने व क्लिनिक सह आवास को बम से उड़ाने की धमकी दी है.

धमकी से चिकित्सक का पूरा परिवार दहशत में है. मामले में डॉ मणि कुमारी व पति संजीव कुमार झा ने बुधवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. जिस मोबाइल नंबर से रंगदारी मांगी गयी है, उसकी जांच की जा रही है.

पीड़िता ने बताया है कि 19 नवंबर 2019 की शाम 5:10, 6:10 व 7:.04 बजे उनके पति के मोबाइल नंबर 9507093178 व 9431400220 पर अज्ञात अपराधी ने मोबाइल नंबर 8298273319 से कॉल कर 10 लाख रुपये रंगदारी की मांग की. रंगदारी नहीं देने पर उनके परिवार को गोली मारने व क्लिनिक को बम से उड़ाने की धमकी दी. अपराधी पैसे लेकर उनसे महिंदवाड़ा थाना क्षेत्र के सिरखिरिया बाजार पर तो, कभी महिंदवारा बाजार पर आने की बात कह रहे थे. डॉ मणि कुमारी व उनके पति संजीव कुमार झा ने संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन देकर अपने व अपने परिवार के जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगायी है.

Next Article

Exit mobile version