व्यवसायी को जख्मी कर डेढ़ लाख रुपये छीना
सीतामढ़ी/सोनबरसा : सोनबरसा बाजार में गुरुवार की सुबह काले रंग की बाइक पर सवार दो अपराधी पिस्टल के बल पर व्यवसायी का सिर जख्मी कर कैश से भरा थैला छीनकर भाग निकले. घटना सुबह आठ बजे की है. पीड़ित सुरेश राय के पुत्र रामजन्म राय को लहूलुहान अवस्था में उपचार के लिए निजी हॉस्पिटल में […]
सीतामढ़ी/सोनबरसा : सोनबरसा बाजार में गुरुवार की सुबह काले रंग की बाइक पर सवार दो अपराधी पिस्टल के बल पर व्यवसायी का सिर जख्मी कर कैश से भरा थैला छीनकर भाग निकले. घटना सुबह आठ बजे की है.
पीड़ित सुरेश राय के पुत्र रामजन्म राय को लहूलुहान अवस्था में उपचार के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. अचेतावस्था की वजह से दोपहर बाद तक पुलिस उनका बयान नहीं ले सकी थी.
सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ डॉ कुमार वीर धीरेंद्र घटनास्थल पर पहुंचे. छानबीन की. उन्होंने प्रभारी थानाध्यक्ष मो एकराम खां को बाइक सवार अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी का निर्देश दिया, इसके बाद प्रभारी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में दारोगा सत्येंद्र कुमार राय व शशिचंद्र प्रभाकर पुलिस बल के साथ चिह्नित जगहों पर छापेमारी कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, रामजन्म की बाजार में पुस्तक की दुकान है. उसके करेंसी एक्सचेंज के धंधे से जुड़े होने की बात भी कही जा रही है. सुबह सात बजे वह थैला में कैश लेकर परसा महिंद स्थित अपने आवास से बाइक लेकर निकला था. नंदीपत जीतू हाइस्कूल कैंपस में अपने बहनोई शिक्षक चंदेश्वर राय के आवास पर बाइक खड़ा कर पैदल थैला लेकर दुकान की तरफ जा रहा था.
हाइस्कूल रोड में ट्रांसफॉर्मर के पास पहुंचने पर काले रंग की बाइक पर सवार दो अपराधियों ने घेर लिया. थैला छीनने लगे. विरोध करने पर पिस्टल के बट से सिर पर प्रहार कर थैला छीनकर भाग निकले.
घटना को लेकर परिवार के लोग बहुत कुछ नहीं बता रहे हैं. सिर पर जख्म को लेकर डंडे से प्रहार करने की बात परिवार के लोग बता रहे हैं. एसडीपीओ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जब तक पीड़ित का बयान नहीं हो जाता है, तब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सकता है. लूट को लेकर भी पुलिस पीड़ित के बयान का इंतजार कर रही है. मालूम हो कि पूर्व में भी सोनबरसा में कैश एक्सचेंज के धंधे में शामिल लोग अपराधियों का निशाना बन चुके हैं. होश आने पर सोनबरसा पुलिस को िदये बयान में पीड़ित ने डेढ़ लाख रुपये की लूट की बात बतायी है.