14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1353 बोतल शराब व टवेरा गाड़ी जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार

नीय एएलटीएफ की टीम ने शुक्रवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर प्रखंड मुख्यालय स्थित चांदनी चौक के समीप से मनोज पासवान के घर के बगल

सोनबरसा. स्थानीय एएलटीएफ की टीम ने शुक्रवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर प्रखंड मुख्यालय स्थित चांदनी चौक के समीप से मनोज पासवान के घर के बगल की झाड़ी से नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 453 बोतल नेपाली देसी सौंफी शराब बरामद की. वहीं, राम-जानकी मंदिर के समीप सड़क किनारे से बीआर, आइएयू-1011 नंबर की सफेद टवेरा गाड़ी से छह जुट की बोरियों से 300 एमएल की 900 बोतल शराब बरामद किया. यहां से एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया. वहीं, एक तस्कर पुलिस को देख तवेरा गाड़ी व शराब छोड़कर फरार हो गया. पकड़े गए तस्कर की पहचान चांदनी चौक निवासी मनोज पासवान के रूप की गयी है. थाना अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि शराब व चार पहिया वाहन को जब्त कर तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. ताजिया जुलूस के दौरान मारपीट मामले में दोनों गुटों के 53 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज बेलसंड. ताजिया जुलूस के दौरान पटाखा फोड़ने से मना करने पर हुई मारपीट की घटना को लेकर दोनों गुटों की ओर से एक-दूसरे गुट के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एक गुट के मो असरफ द्वारा नगर पंचायत के वार्ड पांच निवासी मो इरफान, मो दानिश, मो चांद व मो रहमतुल्लाह समेत 14 लोगों को आरोपित किया गया है. वहीं, दूसरे गुट की ओर से मो इरफान के बयान पर स्थानीय मो सालिम, मो खुशनुर, मो जफर व मो अरसद समेत 19 नामजद व 20 अज्ञात को आरोपित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें