स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर किया जख्मी

सीतामढ़ी/रून्नीसैदपुर : रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के मोरसंड तेईस माइल व गैघट हनुमान मंदिर के बीच शनिवार की देर शाम बाइक सवार तीन अपराधियों ने स्वर्ण आभूषण व्यवसायी से लूट का प्रयास किया. लूट में विफल अपराधियों ने व्यवसायी को गोली मारकर जख्मी कर दिया. जख्मी व्यवसायी की पहचान थाना क्षेत्र के खोपा गांव निवासी जगरनाथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2019 11:42 PM

सीतामढ़ी/रून्नीसैदपुर : रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के मोरसंड तेईस माइल व गैघट हनुमान मंदिर के बीच शनिवार की देर शाम बाइक सवार तीन अपराधियों ने स्वर्ण आभूषण व्यवसायी से लूट का प्रयास किया. लूट में विफल अपराधियों ने व्यवसायी को गोली मारकर जख्मी कर दिया. जख्मी व्यवसायी की पहचान थाना क्षेत्र के खोपा गांव निवासी जगरनाथ साह के पुत्र सुरेश साह के रूप में की गयी है.

व्यवसायी के पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए शहर के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, सुरेश की सोना-चांदी के आभूषण की दुकान थाना क्षेत्र के मेहसौल बाजार पर है. वह अपनी दुकान बंद कर बाइक से वापस अपने घर खोपा लौट रहा था. इसी बीच थाना क्षेत्र के गैघट पुल के समीप रून्नीसैदपुर की ओर से एक बाइक पर सवार तीन अपराधकर्मियों ने व्यवसायी को ओवरटेक कर रोका. लूटने का प्रयास किया तथा व्यवसायी के विरोध करने पर उसके पैर में गोली मारकर उसे जख्मी कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधकर्मी अपनी बाइक घुमाकर वापस रून्नीसैदपुर की ओर भाग निकला.
गोली चलने की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े तथा स्थानीय थाना को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते हीं मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी व्यवसायी को इलाज के लिये शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. थानाध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद सिंह ने गोली मारे जाने की घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version