छठियार समारोह में पिस्टल से हुई फायरिंग, युवक जख्मी
गंभीर रूप से जख्मी अजीत का नंदीपत अस्पताल में चल रहा इलाज पेट में लगी है गोली, मौके परमची रही अफरातफरी सीतामढ़ी/सोनबरसा : जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र के दोस्तिया टोले अररिया में शनिवार की रात छठियार के अवसर पर आयोजित जागरण कार्यक्रम में बाइक सवार कतिपय लोगों ने पिस्टल से जमकर फायरिंग की. ताबड़तोड़ […]
गंभीर रूप से जख्मी अजीत का नंदीपत अस्पताल में चल रहा इलाज
पेट में लगी है गोली, मौके परमची रही अफरातफरी
सीतामढ़ी/सोनबरसा : जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र के दोस्तिया टोले अररिया में शनिवार की रात छठियार के अवसर पर आयोजित जागरण कार्यक्रम में बाइक सवार कतिपय लोगों ने पिस्टल से जमकर फायरिंग की. ताबड़तोड़ फायरिंग में एक युवक गोली लगने से गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जख्मी युवक की पहचान कन्हौली थाना क्षेत्र के अररिया गांव निवासी महेश महतो के 25 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार के रुप में की गयी है.
उसके पेट में गोली लगी है. स्थानीय ग्रामीणों व परिजन की मदद से उपचार के लिए उसे शहर के नंदीपत मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अजीत को गोली लगते हीं वहां अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. समारोह में शिरकत करने पहुंचे लोग निकलने लगे.
हालांकि फायरिंग की भनक स्थानीय थाना पुलिस को नही लगी सकी. प्रभारी थानाध्यक्ष मो एकराम खां ने बताया कि फायरिंग की सूचना मिली है. चौकीदार से जानकारी एकत्र किया जा रहा है. अभी पीड़ित पक्ष द्वारा थाना को आवेदन नही दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोस्तिया टोले अररिया में किसी व्यक्ति के घर पुत्र रत्न की प्राप्ति के अवसर पर छठियार समारोह में जागरण का आयोजन किया गया था.
कार्यक्रम में लोगों की भीड़ थी. इसी क्रम में कुछ लोगों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग किया जाने लगा. इसी क्रम में वहां मौजूद अजीत को गोली लग गयी. नगर थाना की पुलिस युवक के बेहोश रहने की स्थिति में बयान दर्ज नही कर सकी है. बताया जा रहा है कि युवक के बयान के बाद ही घटना का सही कारण सामने आ पायेगा. उधर, फायरिंग की घटना को पूर्व के विवाद से भी जोड़कर देखा जा रहा है.