एक किसान अधिकतम 200 क्विंटल धान बेचेंगे

धान की खरीद का अब तक नहीं निकला पत्र, 20 को मिली थी चिट्ठी 15 नवंबर से ही शुरू कर देनीथी धान की खरीद सीतामढ़ी : 15 नवंबर से धान की खरीद होनी थी, पर जिला स्तर से अबतक पत्र नहीं निकल सका है. 20 नवंबर को जिला प्रशासन को सरकार की चिट्ठी मिली थी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2019 12:11 AM

धान की खरीद का अब तक नहीं निकला पत्र, 20 को मिली थी चिट्ठी

15 नवंबर से ही शुरू कर देनीथी धान की खरीद
सीतामढ़ी : 15 नवंबर से धान की खरीद होनी थी, पर जिला स्तर से अबतक पत्र नहीं निकल सका है. 20 नवंबर को जिला प्रशासन को सरकार की चिट्ठी मिली थी, जिसके आलोक में पत्र निकालने की कार्रवाई की जानी है.
31 मार्च 20 तक खरीद होनी है. पंचायत स्तर पर पैक्स एवं प्रखंड स्तर पर व्यापार मंडल को धान खरीद के लिए अधिकृत किया गया है. सरकार ने जारी पत्र में एक किसान से अधिकतम 200 क्विंटल धान की खरीद करने की बात कही है. वैसे किसान जो दूसरे की जमीन पर खेती करते है, वे अधिकतम 75 क्विंटल धान बेच सकेंगे.
जिला स्तर पर खुलेगा केंद्र : पत्र में कहा गया है कि जो किसान अपनी जमीन पर खेती नहीं करते है, वैसे किसान ऑनलाइन पंजीकरण के लिए भूमि के विवरण के साथ फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र के आधार पर आवेदन करेंगे. सत्यापन के उपारांत उनका ऑनलाइन होगा. सरकार ने डीसीओ को जिला, प्रखंड व पंचायत स्तर पर सत्यापन एवं ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था करेंगे. फर्जीवाड़ा रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है.
पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि जो किसान दूसरे की जमीन पर खेती करते है, वे किसान सलाहकार या वार्ड सदस्य से दूसरे की जमीन पर खेती करने से संबंधित प्रमाण-पत्र प्राप्त करेंगे. उसके बाद ऑनलाइन पंजीकरण होगा. किसानों का ऑनलाइन पंजीकरण आधारित डाटावेस के आधार पर ही किसानों से धान क्रय किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version