दो सीओ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का भेेजा गया प्रस्ताव

देर रात व सुबह में ऑनलाइन कराये, ठीक रहता है: डीएम डीएम के गंभीर होने से दाखिल-खारिज के मामले में आयी थोड़ी तेजी सीतामढ़ी : डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने परिहार व सुप्पी सीओ के खिलाफ विभागीय विभागीय कार्रवाई के लिए राज्य सरकार को प्रपत्र ‘क’ गठित कर भेजने का आदेश दिया है. दोनों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2019 12:15 AM

देर रात व सुबह में ऑनलाइन कराये, ठीक रहता है: डीएम

डीएम के गंभीर होने से दाखिल-खारिज के मामले में आयी थोड़ी तेजी
सीतामढ़ी : डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने परिहार व सुप्पी सीओ के खिलाफ विभागीय विभागीय कार्रवाई के लिए राज्य सरकार को प्रपत्र ‘क’ गठित कर भेजने का आदेश दिया है. दोनों पर ऑनलाइन दाखिल-खारिज में शिथिलता व लापरवाही बरतने का आरोप है.
डीएम की सख्ती के बाद तमाम अंचलों में दाखिल खारिज के मामलों पर विशेष ध्यान दिया जाने लगा है. प्रभात खबर ने भी 23 नवंबर को दाखिल-खारिज की बावत विस्तार से खबर प्रकाशित की थी, जिसमें यह उल्लेख किया गया था कि अधिकांश सीओ के गंभीर नहीं रहने के कारण जिले में दाखिल-खारिज के 72495 आवेदन लंबित है. हालांकि अब डीएम के नजर में यह मामला सामने आने के बाद इसके निबटारा में थोड़ी तेजी आ गयी है.
एडीएम व डीसीएलआर कर रहे समीक्षा
दरअसल, डीएम के आदेश पर एडीएम व संबंधित डीसीएलआर संयुक्त रूप से अंचलवार दाखिल-खारिज की समीक्षा कर रहे है. इस कार्य में कई अंचलों द्वारा बेहतर काम किया गया है. ऐसे सीओ को डीएम ने पुरस्कृत करने की बात कही है.
डीपीआरओ परिमल कुमार ने बताया कि एडीएम मुकेश कुमार एवं डीसीएलआर सदर संजय कुमार ने विभिन्न अंचलों का भ्रमण कर दाखिल-खारिज की समीक्षा की है. पाया गया है कि इस मामले में सुप्पी व परिहार अंचल की स्थिति काफी निराशाजनक है.
इस बीच, डीएम ने सभी सीओ को ऑनलाइन दाखिल-खारिज के कार्य में तेजी लाने के लिए देर रात एवं अहले सुबह ऑनलाइन म्यूटेशन का कार्य करने का निर्देश दिया है, क्योंकि इस समय सर्वर तेज रहता है.
कार्रवाई होगी एवं पुरस्कार होंगे: डीएम के हवाले से डीपीआरओ श्री कुमार ने बताया कि दाखिल-खारिज में खराब प्रदर्शन करने वाले राजस्व कर्मचारी के खिलाफ प्रपत्र ‘के’ गठित की जायेगी और बेहतर करने वाले पुरस्कृत किये जायेंगे. बताते चले कि दाखिल-खारिज में बोखड़ा व मेजरगंज अंचल अबतक अव्वल रहा है.

Next Article

Exit mobile version