विस में उठा ईंख की कम कीमत का मामला
सीतामढ़ी : स्थानीय विधायक सुनील कुमार ने विधानसभा में ईंख की कम कीमत का मामला उठाया है. श्री कुमार ने विस में गन्ना उद्योग मंत्री से पूछा है कि, क्या यह सही है कि सीतामढ़ी समेत अन्य जिलों में सरकार के स्तर से गन्ना का मूल्य 310 एवं 290 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया […]
सीतामढ़ी : स्थानीय विधायक सुनील कुमार ने विधानसभा में ईंख की कम कीमत का मामला उठाया है. श्री कुमार ने विस में गन्ना उद्योग मंत्री से पूछा है कि, क्या यह सही है कि सीतामढ़ी समेत अन्य जिलों में सरकार के स्तर से गन्ना का मूल्य 310 एवं 290 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है?
यदि हां, तो सरकार गन्ना की कीमत में इजाफा करने का विचार रखती है, यदि नही, तो क्यों? श्री कुमार ने गन्ना मंत्री को यह अवगत कराया कि गन्ना की जो कीमत है, वह उपज लागत से कम है, जिसके चलते गन्ना की खेती किसानों के लिए लाभदायक नहीं रह गया है. कम कीमत के चलते किसानों के सामने भुखमरी का आलम है.
इधर, इंखोत्पादक संघ, रीगा के अध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद सिंह ने ईंख की कीमत को लेकर विधायक श्री कुमार द्वारा उठाये गये सवालों का स्वागत किया है. कहा है कि गत वर्ष गन्ना का मूल्य उत्तम प्रभेद का 310, मध्यम प्रभेद का 290 एवं निम्न प्रभेद का 265 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित थी. इस वर्ष का मूल्य तय नहीं हो सका है.
सोमवार को गन्ना मंत्री के स्तर पर गन्ना का मूल्य तय करने के लिए बैठक बुलायी गयी थी, पर कोई निर्णय नहीं हो सका. पीएम भी गन्ना में लागत का डेढ़ गुना कीमत दिलाने की बात कह चुके है. डेढ़ गुणा कीमत दिलाने के लिए राज्य सरकार को 610 रुपये प्रति क्विंटल कीमत तय करनी चाहिए.