जाने-माने शिल्पकार फणी भूषण विश्वास का निधन, बंगाल से आकर सीतामढ़ी में बस गये थे

सीतामढ़ी : अमूल्य कलाकृतियों से देश और समाज में पहचान बनानेवाले शिल्पकार फणी भूषण विश्वास का मंगलवार की देर रात निधन हो गया. नगर के रिंग बांध लक्ष्मणानगर शिल्प कुटीर स्थित आवास पर उन्होंने 92 साल की उम्र में मंगलवार की देर रात 10.28 बजे अंतिम सांस ली. शिल्पकार के निधन की खबर सुनकर बड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2019 9:42 AM

सीतामढ़ी : अमूल्य कलाकृतियों से देश और समाज में पहचान बनानेवाले शिल्पकार फणी भूषण विश्वास का मंगलवार की देर रात निधन हो गया. नगर के रिंग बांध लक्ष्मणानगर शिल्प कुटीर स्थित आवास पर उन्होंने 92 साल की उम्र में मंगलवार की देर रात 10.28 बजे अंतिम सांस ली. शिल्पकार के निधन की खबर सुनकर बड़ी संख्या में लोग उनके आवास पर पहुंचे और श्रद्धा सुमन अर्पित किये.

विश्वास की प्रमुख कलाकृतियों में जानकी उद्धव है. इस कलाकृति ने देश-विदेश में उनकी पहचान बनायी. आजादी से पूर्व ही फणी विश्वास का परिवार बंगाल से यहां आ गया था. 1940 के दशक में उन्होंने फणी स्टूडियो की नींव रखी. सीतामढ़ी जंक्शन पर स्थापित जानकी उद्धव झांकी लोगों को खासा आकर्षित करती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका उद्घाटन किया था. कलाश्री समेत अन्य कई सम्मानों से विश्वास सम्मानित किये जा चुके थे. सीतामढ़ी फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कुमार ने कहा है कि विश्वास का निधन कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. 27 नवंबर को ही फणी विश्वास 93वें वर्ष में प्रवेश करनेवाले थे.

Next Article

Exit mobile version