दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर लगाया मारपीट का आरोप

मेजरगंज : थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार निवासी इसाक साफी द्वारा एसकेएमसीएच में दिए गए फर्द बयान के आलोक में बुधवार को स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी. जिसमें ग्रामीण हाशिम बैठा, हाकीम बैठा, रेहाना खातून, मुस्कान खातून, जनिफ बैठा, झगरू बैठा, मुसर बैठा, हजरा खातून व हसीना खातून को आरोपित किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2019 12:35 AM

मेजरगंज : थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार निवासी इसाक साफी द्वारा एसकेएमसीएच में दिए गए फर्द बयान के आलोक में बुधवार को स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी.

जिसमें ग्रामीण हाशिम बैठा, हाकीम बैठा, रेहाना खातून, मुस्कान खातून, जनिफ बैठा, झगरू बैठा, मुसर बैठा, हजरा खातून व हसीना खातून को आरोपित किया गया. बताया कि गत नौ सितंबर को आरोपितों ने उसके घर में घुसकर दबिया व लोहे के रॉड से प्रहार कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. वहीं बीच-बचाव करने आए उसके परिजन रुकसाना खातून, मेंराज व इरशाद के साथ मारपीट कर 60 हजार रुपये छीन लिए.
वहीं, दूसरी ओर रेहाना खातून द्वारा दायर कोर्ट परिवाद के आलोक में स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी, जिसमें इरफान साफी, इरशाद साफी, इसाक साफी, खुर्शीदा खातून, रुकसाना खातून, लाडली खातून, मेराज अंसारी व इबरार लहरी को आरोपित किया गया. बताया कि उक्त आरोपियों ने बिना उसे बताए उसके पोखड़ से मछली मारी, विरोध करने पर उसके साथ मारपीट कर गले से सोने का आभूषण छीन लिया गया. दोनों मामले का अनुसंधान दारोगा संजय राय कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version