गिरफ्तारी की भनक पर भाग निकला कर्मचारी

परिहार अंचल कार्यालय का मामला कर्मचारी के कमरे से मिली अंग्रेजी शराब की दो बोतल सीतामढ़ी/परिहार : कार्यालय के कमरे से शराब की बोतल बरामदगी मामले में आरोपित राजस्व कर्मचारी सह प्रभारी अंचल निरीक्षक मनोज कुमार गिरफ्तारी की भनक मिलने पर फरार हो गया. वह जिले के परिहार अंचल कार्यालय में पदस्थापित है. उसके विरुद्ध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2019 12:00 AM

परिहार अंचल कार्यालय का मामला

कर्मचारी के कमरे से मिली अंग्रेजी शराब की दो बोतल

सीतामढ़ी/परिहार : कार्यालय के कमरे से शराब की बोतल बरामदगी मामले में आरोपित राजस्व कर्मचारी सह प्रभारी अंचल निरीक्षक मनोज कुमार गिरफ्तारी की भनक मिलने पर फरार हो गया.

वह जिले के परिहार अंचल कार्यालय में पदस्थापित है. उसके विरुद्ध बुधवार की देर शाम स्थानीय थाने में बिहार मद्य निषेध अधिनियम की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. परिहार थाना के दारोगा राधेश्याम सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर उसके कार्यालय के कमरे की तलाशी ली, जिसमें दो बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया था.

हालांकि राजस्व कर्मचारी को पुलिस के आने की भनक लग चुकी थी, जिसके बाद से ही वह गायब हो गया. मालूम हो कि परिहार थाना क्षेत्र के सहजौली गांव निवासी रामकृपाल यादव ने थाना में आवेदन देकर श्री कुमार की शिकायत की थी.

आवेदन में कहा था कि जब वह दाखिल खारिज कराने के लिए उक्त राजस्व कर्मचारी के पास गया तो वहां कर्मचारी अपने सहयोगी के साथ कार्यालय में शराब पी रहा था. काम के बारे में पूछने पर वह गाली-गलौज करने लगा. इसके बाद हीं श्री यादव ने थाना पहुंचकर उसके विरुद्ध आवेदन दिया, जिसके बाद पुलिस टीम को वहां भेजा गया.

छापेमारी दल में शामिल दारोगा श्री सिंह ने पहले तो शराब जब्त होने से ही इनकार कर दिया. पुलिस पर आरोपित कर्मचारी को बचाने का भी आरोप लगता रहा. अंतत: पुलिस ने इस मामले में जब्ती सूची बनाकर प्राथमिकी दर्ज कर ली. आरोपित राजस्व कर्मचारी के जिम्मे नौ पंचायत के राजस्व का प्रभार है. प्रभारी थानाध्यक्ष लाइक अहमद ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version