रंगदारी को ले युवक पर गोलीबारी

दुस्साहस : पुलिस ने घटनास्थल से एक बरामद किया रून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र के अथरी पंचायत के गरगट्टा गांव में रंगदारी को लेकर कुछ युवकों के द्वारा दिनदहाड़े गोलीबारी किये जाने का मामला सामने आया है. इस बाबत गरगट्टा गांव निवासी ललन प्रसाद सिंह के पुत्र बसंत कुमार के बयान पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2019 12:01 AM

दुस्साहस : पुलिस ने घटनास्थल से एक बरामद किया

रून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र के अथरी पंचायत के गरगट्टा गांव में रंगदारी को लेकर कुछ युवकों के द्वारा दिनदहाड़े गोलीबारी किये जाने का मामला सामने आया है.
इस बाबत गरगट्टा गांव निवासी ललन प्रसाद सिंह के पुत्र बसंत कुमार के बयान पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पीड़ित के अनुसार अथरी गांव निवासी कृष्ण कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह के पुत्र सिद्धार्थ कुमार उर्फ सिद्धू तथा संजीव कुमार सिंह के पुत्र सौरभ कुमार के द्वारा उनसे प्रतिमाह पांच हजार रुपये रंगदारी की मांग की जा रही थी.
इंकार करने पर गुरुवार को आरोपित सिद्धार्थ कुमार उर्फ सिद्धू तथा सौरभ अपने दो अज्ञात साथियों के साथ दो बाइक से उनके दरवाजे के सामने पहुंचे तथा उनके ऊपर गोलीबारी कर दी. गोली बसंत कुमार के बगल से निकल गयी तथा इस घटना से वे बाल-बाल बच गये.
गोली की आवाज सुनते ही बसंत के परिजन व आस-पड़ोस के ग्रामीण दौड़े. ग्रामीणों को आते देख आरोपित सिद्धार्थ कुमार उर्फ सिद्धू तथा सौरव अथरी की ओर तथा दो अज्ञात युवक रून्नीसैदपुर की ओर फरार हो गये. बसंत ने बताया कि आरोपितों द्वारा बुधवार की रात भी उनसे रंगदारी की मांग की गयी थी.
उन्होंने आरोपितों को रंगदारी देने से स्पष्ट इंकार कर दिया था तथा अपने शुभचिंतकों व अपने कुछ ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी थी. गोलीबारी के पश्चात पीड़ित ने इस घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि वह मामले की जांच कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version