हलीमपुर में अधेड़ का शव मिला, सनसनी

मेजरगंज : थाना क्षेत्र के हलीमपुर वार्ड नंबर-11 निवासी पनीलाल साह के खलिहान में शनिवार की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति के शव पड़े होने की सूचना मिलते ही आस-पड़ोस के लोग वहां जुटने लगे. उसी भीड़ से किसी ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. थानाध्यक्ष राजदेव प्रसाद, दारोगा अखिलेश सिंह सशस्त्र बल के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2019 11:56 PM

मेजरगंज : थाना क्षेत्र के हलीमपुर वार्ड नंबर-11 निवासी पनीलाल साह के खलिहान में शनिवार की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति के शव पड़े होने की सूचना मिलते ही आस-पड़ोस के लोग वहां जुटने लगे. उसी भीड़ से किसी ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी.

थानाध्यक्ष राजदेव प्रसाद, दारोगा अखिलेश सिंह सशस्त्र बल के साथ वहां पहुंचे. उपस्थित लोग मृतक का उम्र करीब 55 वर्ष आंक रहे थे. मृतक ब्लू रंग का पैंट तथा हरा रंग का चेकदार शर्ट पहना था. तलाशी लेने पर उसके जेब से 512 भारतीय रुपये, एक गांजा पीने वाला चिलम व एक माचिस की डिब्बी बरामद हुआ है. शव के कुछ दूरी पर एक तरफ गमछा व उसके दूसरे तरफ चप्पल बरामद किया गया.
मृतक के शरीर पर कही भी घाव का निशान नहीं पाया गया तथा आंख की पुतली बिल्कुल काला पड़ गया था. शव का पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. थानाध्यक्ष राजदेव प्रसाद ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा तथा सभी थाने में मृतक की फोटो भेज दी गयी है, ताकि शव की पहचान हो सके.

Next Article

Exit mobile version