नेपाल में चरस के साथ मोतिहारी के दो तस्कर गिरफ्तार, जेल

भारत में करते हैं चरस की तस्करी बैरगनिया : सीमा पार नेपाल के मकवानपुर में नेपाल पुलिस ने प्रतिबंधित नशीला पदार्थ 25 किलो ग्राम चरस के साथ मोतिहारी के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान मोतिहारी के सिसवा वार्ड 2 निवासी राजेश यादव (25) व मोगलेसपुर निवासी ऋषि कुमार यादव के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2019 12:10 AM

भारत में करते हैं चरस की तस्करी

बैरगनिया : सीमा पार नेपाल के मकवानपुर में नेपाल पुलिस ने प्रतिबंधित नशीला पदार्थ 25 किलो ग्राम चरस के साथ मोतिहारी के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार तस्कर की पहचान मोतिहारी के सिसवा वार्ड 2 निवासी राजेश यादव (25) व मोगलेसपुर निवासी ऋषि कुमार यादव के रूप में की गयी है. मकवानपुर के एसपी मुकेश कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गयी कार्रवाई में गिरफ्तार दोनों युवकों के बाइक की टंकी के नीचे से उक्त चरस को बरामद किया गया.
बताया कि बाइक की टंकी के नीचे काटकर चरस को छुपा कर रखा गया था. गिरफ्तार युवकों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि जब्त चरस को वह बेचने के लिये भारतीय सीमा क्षेत्र में ले जा रहा था.
बताया कि इससे पहले भी भी वह चरस के खेप को भारतीय सीमा क्षेत्र में पहुंचा चुका है.
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ प्रतिबंधित नशीला पदार्थ कारोबार से संबंधित धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वही जब्त चरस व बाइक को संबंधित विभाग को सुपूर्द कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version