सीसीटीवी से लैस हुआ नगर महिला व एससी-एसटी थाना

सीतामढ़ी : थाना के अंदर व बाहर की हर गतिविधि पर अब कैमरे की पैनी नजर रहेगी. जिले के सभी थानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने की कवायद शुरू कर दी गयी है. सोमवार से नगर थाना, महिला थाना व एससी/एसटी थाना में सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉल किया जा रहा है. सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2019 12:22 AM

सीतामढ़ी : थाना के अंदर व बाहर की हर गतिविधि पर अब कैमरे की पैनी नजर रहेगी. जिले के सभी थानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने की कवायद शुरू कर दी गयी है.

सोमवार से नगर थाना, महिला थाना व एससी/एसटी थाना में सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉल किया जा रहा है. सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने के बाद थानों में होने वाले कामों पर नजर रखी जायेगी. थाना मैनेजर ने बताया कि इन सभी कैमरों का कंट्रोल रूम पटना बनाया गया है, जहां से 24 घंटे सभी थानों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जायेगी.

इसके लिए सरकार के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी थानों में सीसीटीवी कैमरा, मॉनिटर, इनवर्टर, जेनरेटर सहित सभी आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू की गयी है. नगर थाने में 10 कैमरा लगाया जाएगा. अन्य थानों में नौ-नौ कैमरे लगने हैं. नगर थाने में दो कैमरा थानाध्यक्ष कक्ष में, तीन सिरिस्ता में, एक हाजत में, एक रीडर कक्ष में, एक ओडी अफसर कक्ष में और एक कैमरा परिसर में लगेगा, जो चारों तरफ घूमता रहेगा.

कैमरा लगने के बाद थाने में कार्यरत पुलिसकर्मियों समेत हर आने-जानेवालों पर नजर रखी जायेगी. काम किस तरह होता है इसकी भी मॉनिटरिंग की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version