सीतामढ़ी में बाइक एजेंसी से 4.40 लाख की चोरी

सीतामढ़ी : नगर के राजोपट्टी स्थित हीरो बाइक की एजेंसी न्यू बिहार ऑटोमोबाइल्स के शो-रूम से उचक्कों ने एक व्यक्ति का बैग लेकर चंपत हो गया. बैग में 4.40 लाख रुपये रखा था. घटना गुरुवार शाम करीब चार बजे की बतायी जा रही है. पीड़ित ललन प्रसाद जिले के कन्हौली थाना क्षेत्र के भारसर गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2019 12:04 AM

सीतामढ़ी : नगर के राजोपट्टी स्थित हीरो बाइक की एजेंसी न्यू बिहार ऑटोमोबाइल्स के शो-रूम से उचक्कों ने एक व्यक्ति का बैग लेकर चंपत हो गया. बैग में 4.40 लाख रुपये रखा था. घटना गुरुवार शाम करीब चार बजे की बतायी जा रही है. पीड़ित ललन प्रसाद जिले के कन्हौली थाना क्षेत्र के भारसर गांव के रहनेवाले हैं.

शिवहर जिले के पुनरहिया थाना अंतर्गत बसंतपट्टी बाजार में जय बिहार ऑटो सर्विस नामक उनकी बाइक की दुकान है. सूचना मिलने पर मेहसौल ओपी प्रभारी रजा अहमद पैंथर मोबाइल के जवानों के साथ पहुंचकर छानबीन की. ओपी प्रभारी ने बताया कि लूट नहीं, कैश चोरी का मामला सामने आ रहा है.

शो-रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे से उच्चकों का फुटेज मिला है, जिसके आधार पर पहचान कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, पीड़ित श्री प्रसाद दिन के लगभग 12 बजे के आसपास नगर के थाना रोड स्थित एक्सिस बैंक की शाखा से उक्त रुपये की निकासी कर मिस्त्री शिवहर जिले के पुरनहिया थाना क्षेत्र के बसंत जगजीवन निवासी राजाबाबू के साथ हीरो एजेंसी शो-रूम में जमा करने पहुंचा था. रुपयों से भरा बैग राजाबाबू के पास था. श्री प्रसाद कागजात का काम करने लगे, इसी क्रम में छह से सात व्यक्ति राजाबाबू के पास मंडराने लगा.
मौका मिलने पर बैग लेकर सभी फरार हो गये. शो-रूम से रुपया चोरी होने के बाद अफरातफरी मच गयी. आशंका है कि एक्सिस बैंक से हीं उच्चका पीछे लगा था. पीड़ित के मुताबिक 24 अगस्त 2019 को उसने बाइक की बिक्री का धंधा शुरू किया था. वह फाइनेंस पर भी ग्राहकों को बाइक उपलब्ध कराता है.

Next Article

Exit mobile version