आग में एक भैंस झुलसी 50 हजार की संपत्ति नष्ट
सोनबरसा : थाना क्षेत्र के पिपरा परसाईन पंचायत के पकरिया गांव स्थित एक घर में रविवार के रात अचानक आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 9 निवासी स्व गुद्वर ठाकुर के पुत्र राधे ठाकुर के परिजन खाना खाने के बाद सोने चले गए. इसी दौरान उन्हें कुछ आवाज […]
सोनबरसा : थाना क्षेत्र के पिपरा परसाईन पंचायत के पकरिया गांव स्थित एक घर में रविवार के रात अचानक आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 9 निवासी स्व गुद्वर ठाकुर के पुत्र राधे ठाकुर के परिजन खाना खाने के बाद सोने चले गए. इसी दौरान उन्हें कुछ आवाज सुनाई दी, बाहर आकर देखा तो आग फैल चूकी थी. आग की लपटों ने पूरे घर को अपने चपेट में ले लिया था. आगजनी में घर में रखा कपड़ा व अनाज समेत 50 हजार की संपत्ति जलकर खाक हो गयी.
वहीं एक भैंस बूरी तरह झुलस गयी. अंचल अधिकारी कमला चौधरी ने बताया कि घटना की खबर पर हल्का कर्मचारी राम निवास सिंह को जांच के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.