कुआरी मदन में खेत से नेपाली महिला का शव बरामद, दहशत

मेजरगंज : थाना क्षेत्र के मजकोटवा जानकीनगर व कुआरी मदन के बीच खेत में एक अज्ञात वृद्ध महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना पर पहुंचे रीगा सर्किल इंस्पेक्टर अनिल कुमार शर्मा व थानाध्यक्ष राजदेव प्रसाद ने छानबीन व कागजी कार्रवाई के बाद शव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2019 1:13 AM

मेजरगंज : थाना क्षेत्र के मजकोटवा जानकीनगर व कुआरी मदन के बीच खेत में एक अज्ञात वृद्ध महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना पर पहुंचे रीगा सर्किल इंस्पेक्टर अनिल कुमार शर्मा व थानाध्यक्ष राजदेव प्रसाद ने छानबीन व कागजी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

देर शाम महिला की पहचान नेपाल के सर्लाही जिला अंतर्गत नगरपालिका वार्ड नंबर 12 निवासी धोड़ई पासवान की पत्नी महावती देवी के रूप में की गयी. परिजनों ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की रात महावती घर से लापता थी. उसका मानसिक संतुलन ठीक नही था.
ग्रामीणों ने शव को देखा: सोमवार की अहले सुबह खेत में टहलने के दौरान एक ग्रामीण की नजर महिला शव पर पड़ी. देखते-देखते यह खबर इलाके में फैल गयी.
थानाध्यक्ष श्री प्रसाद ने बताया कि प्रथम दृष्टि में महिला की मौत संदेहास्पद लग रही है, पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा.

Next Article

Exit mobile version