पशु चिकित्सक के घर पांच लाख की डकैती

दो दर्जन की संख्या में थे डकैत दरवाजा तोड़ कर अंदर घुसे स्थानीय भाषा का कर रहेथे इस्तेमाल भतीजा फुलपरास में एसडीओ सुरसंड (सीतामढ़ी) :डकैतों की एक गिरोह ने सोमवार की रात थाना क्षेत्र के मरुकी गांव में गृहस्वामी को बंधक बनाकर घर में रखे करीब चार लाख रुपये नगद, एक लाख के आभूषण समेत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2019 1:04 AM

दो दर्जन की संख्या में थे डकैत

दरवाजा तोड़ कर अंदर घुसे
स्थानीय भाषा का कर रहेथे इस्तेमाल
भतीजा फुलपरास में एसडीओ
सुरसंड (सीतामढ़ी) :डकैतों की एक गिरोह ने सोमवार की रात थाना क्षेत्र के मरुकी गांव में गृहस्वामी को बंधक बनाकर घर में रखे करीब चार लाख रुपये नगद, एक लाख के आभूषण समेत आवश्यक कागजात लूट कर ले गए.
डकैती की घटना मरुकी वार्ड संख्या एक निवासी किसान सह पशु चिकित्सक कामोद प्रसाद के घर में हुई. गृहस्वामी श्री प्रसाद ने बताया कि खाना खाने के बाद रात्रि में वे अपने कमरा में सोने चले गए. करीब दो बजे रात्रि में बदमाशों ने धक्का देकर मकान के मुख्य द्वार का दरवाजा तोड़ अंदर प्रवेश कर गए. पति-पत्नी को एक कमरा में बंद कर बारी-बारी से सभी घरों में रखे बक्सा को तोड़कर सारा सामान तीतर बितर कर दिया. वहीं बक्सा में रखा चार लाख रुपये, एक लाख का आभूषण व आवश्यक कागजात लुटकर ले गए.
मोबाइल छीन कर फेंक दिया: इस दौरान बदमाशों ने गृहस्वामी को हल्ला करने पर अपने कमांडो द्वारा गोली मार देने की धमकी देते हुए तीनों मोबाइल छीनकर बाहर फेंक दिया. डकैतों की संख्या करीब दो दर्जन बतायी गयी है. सभी बदमाश स्थानीय भाषा का प्रयोग कर रहे थे. घटना के बाद सुबह होने पर पड़ोस की एक महिला से दरवाजा खुलवाकर गृहस्वामी बाहर निकले. हालांकि गृहस्वामी का बदमाशों द्वारा बाहर फेंका गया तीनों मोबाइल मिल गया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष भोला कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर गृहस्वामी से पूछताछ की. ग्रामीणों ने बताया कि तीन दशक बाद इस गांव में डकैती की घटना हुई है. इस घटना से गांव के लोग दहशतजदा हैं.
भाई सुपौल में उद्योग विभाग में जीएम
गृहस्वामी श्री प्रसाद ने बताया कि वे तीन भाइयों में सबसे छोटे हैं. बड़े भाई वासुदेव प्रसाद सेवानिवृत्त शिक्षक तो मांझिल भाई विनोद प्रसाद सुपौल में उद्योग विभाग के जीएम हैं. वहीं एक भतीजा गणेश कुमार मधुबनी जिले के फुलपरास में अनुमंडल पदाधिकारी के पद पर हैं. गृहस्वामी का बड़ा लड़का मितेश बेंग में जबकि छोटा दिवेश कोटा में रहकर पढ़ाई करता है.

Next Article

Exit mobile version