घने कोहरे के कारण सीतामढ़ी में टेंपो और पिकअप वैन की टक्कर में छह लोगों की मौत
रून्नीसैदपुर : सीतामढ़ी जिले के महिंदवारा थाना क्षेत्र के एनएच-77 के बगही मोर पर करीब 10:15 बजेपिकअप और टेंपो के बीच आमने-सामने की टक्कर में टेंपो सवार छह लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में टेंपो चालक रवि झाभी शामिल है. वहीं, कई लोगों के घायल होने की आशंकाहै. सीतामढ़ी जिले के महिंदवारा थाना क्षेत्र […]
रून्नीसैदपुर : सीतामढ़ी जिले के महिंदवारा थाना क्षेत्र के एनएच-77 के बगही मोर पर करीब 10:15 बजेपिकअप और टेंपो के बीच आमने-सामने की टक्कर में टेंपो सवार छह लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में टेंपो चालक रवि झाभी शामिल है. वहीं, कई लोगों के घायल होने की आशंकाहै.
सीतामढ़ी जिले के महिंदवारा थाना क्षेत्र के कोरलहिया में सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर मुख्य पथ एनएच-77 के बगही मोर पर ऑटो और पिकअप की टक्कर में टेंपो चालक समेत कुल छह लोगों की मौत हो गयी. इनमें से चार लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी. वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी के एनएच-77 पर घने कोहरे के कारण सामने से आ रहा पिकअप वैन नहीं दिख पाने के कारण आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इस हादसे में टेंपो के परखच्चे उड़ गये. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गयी है.टेंपो मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के बसंत गांव से मुजफ्फरपुर जा रही थी. जबकि, पिकअप मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी की ओर आ रहा था. मृतकों में महेश कुमार महतो भूलेद्र झा, मीरा देवी और कविता देवी शामिल हैं, जो सभी मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के बसंत गांव के निवासी हैं. हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने कोरलहिया में एनएच-77 को जाम कर यातायात अवरुद्ध कर दिया है. महिंदवारा पुलिस दुर्घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणो को समझने-बुझाने का प्रयास कर रही है.