एनएच-77 पर पिकअप व टेंपो के बीच टक्कर, पांच की मौत
रून्नीसैदपुर (सीतामढ़ी) : सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच-77 पर महिंदवारा थाना क्षेत्र के कोरलहिया बगही मठ के समीप बुधवार की सुबह 10:15 बजे पिकअप व टेंपो के बीच आमने-सामने की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गयी. पांचों लोग टेंपो पर सवार थे. इनमें से चार लोग एक ही परिवार के थे. मृतकों में मुजफ्फरपुर के औराई […]
रून्नीसैदपुर (सीतामढ़ी) : सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच-77 पर महिंदवारा थाना क्षेत्र के कोरलहिया बगही मठ के समीप बुधवार की सुबह 10:15 बजे पिकअप व टेंपो के बीच आमने-सामने की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गयी. पांचों लोग टेंपो पर सवार थे. इनमें से चार लोग एक ही परिवार के थे.
मृतकों में मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र के बसंत गांव निवासी श्याम सुंदर महतो के पुत्र महेश कुमार महतो (14 वर्ष), ललन झा की पत्नी मीरा देवी (45 वर्ष), उनका पुत्र रवि कुमार झा (23 वर्ष), चंद्रशेखर झा के पुत्र भूलेंद्र झा (32 वर्ष) व भूलेंद्र झा की पत्नी कविता देवी (28 वर्ष) शामिल हैं.
बताया जाता है कि औराई के बसंत गांव से टेंपो पर सवार होकर एक ही परिवार के चार लोग मुजफ्फरपुर के जूरन छपरा में किसी चिकित्सक के यहां इलाज के लिए जा रहे थे. इसी दौरान कोरलहिया बगही मठ के समीप टेंपो नंबर बीआर06पीडी/7815 की मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी की ओर जा आ रही पिकअप नंबर बीआर06जीडी/0167 से आमने-सामनेटक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो का परखच्चे उड़ गये. इससे टेंपो पर सवार चार लोगों समेत चालक रवि कुमार झा की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद पिकअप को मौके पर छोड़कर चालक फरार हो गया.
तीन घंटे तक रहा एनएच जाम. हादसे के बाद परिजनों के पहुंचने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. तकरीबन तीन घंटे तक जाम रहने के कारण दोनों तरफ आवागमन की समस्या उत्पन्न हो गयी. सूचना मिलने पर महिंदवारा थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सुमन, रून्नीसैदपुर थानाध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद सिंह, औराई थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार यादव, बेलसंड सर्किल इंस्पेक्टर श्रीकृष्ण व सदर डीएसपी डॉ कुमार वीर धीरेंद्र घटनास्थल पर पहुंचे.
परिजनों की मांग के अनुसार सरकारी योजना के तहत चार-चार लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा पर जाम समाप्त हुआ. जाम समाप्त करने में औराई के पूर्व विधायक रामसूरत राय की सराहनीय भूमिका रही. इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर भेज दिया गया.