306 लीटर शराब के साथ दो धराये
रून्नीसैदपुर : सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच 77 मुख्य पथ पर रून्नी टोल प्लाजा के समीप से शुक्रवार की देर शाम वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार से 306 लीटर 135 मिलीलीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत सहायक अवर निरीक्षक बीरबल प्रसाद के बयान पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी […]
रून्नीसैदपुर : सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच 77 मुख्य पथ पर रून्नी टोल प्लाजा के समीप से शुक्रवार की देर शाम वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार से 306 लीटर 135 मिलीलीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.
इस बाबत सहायक अवर निरीक्षक बीरबल प्रसाद के बयान पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. थानाध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान मुजफ्फरपुर की ओर से आ रही एक कार को रूकने का इशारा किया गया, लेकिन कार चालक ने रफ्तार तेज कर भागने की कोशिश की. जिसे पुलिस ने पीछा करके पकड़ लिया. कार की तलाशी लेने पर उसमें से 282 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया.
वहीं, कार में सवार दो तस्कर को हिरासत में ले लिया गया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान हरियाणा के झांझर जिला के बेरी गांव निवासी श्यामलाल के पुत्र नरेंद्र सिंह व हरियाणा के हीं रोहतक जिला के सैमाण निवासी श्यामलाल के पुत्र रविंद्र के रूप में हुई. पुलिस ने कार नंबर (एचआर 55 एसी 2197) को जब्त कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.