ट्रक में कचरे से ढंकी 15936 बोतल विदेशी शराब बरामद

नानपुर के उखड़ा पुल के समीप तस्कर कर रहे थे शराब को अनलोड चार वाहन जब्त, एक तस्कर को किया गया गिरफ्तार, शेष फरार मुजफ्फरपुर व सीतामढ़ी जिले के तस्करों कानाम आया सामने सीतामढ़ी/डुमरा : गुप्त सूचना के आधार पर डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम ने शराब की बड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2020 12:00 AM

नानपुर के उखड़ा पुल

के समीप तस्कर कर रहे थे शराब को अनलोड
चार वाहन जब्त, एक तस्कर को किया गया गिरफ्तार, शेष फरार
मुजफ्फरपुर व सीतामढ़ी जिले के तस्करों कानाम आया सामने
सीतामढ़ी/डुमरा : गुप्त सूचना के आधार पर डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम ने शराब की बड़ी खेप को बरामद करते हुए शराब तस्करों के नाम का खुलासा किया है.
उत्पाद विभाग ने शुक्रवार की देर रात नानपुर थाना क्षेत्र के बुधनगरा गांव के उखड़ा पुल स्थित डायवर्सन से शराब से लदी एक ट्रक को जब्त किया है. पुलिस व उत्पाद विभाग को चकमा देने के लिए शराब को कचरा से ढ़क कर लाया जा रहा था. ट्रक नंबर पीबी02डीवी/1835 से दो बोलेरे व एक टाटा 407 पर शराब को अनलोड किया जा रहा था.
ट्रक से विभिन्न ब्रांड की 15936 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया. जिसका मूल्य तकरीबन 60 लाख रुपये आंकी जा रही है. छापेमारी में इंस्पेक्टर अभिनव कुमार, सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार साकेत, सुनील कुमार व राणा विकाश सिंह शामिल थे. उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार राय ने योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी की.
सरगना के रूप में आया नीतीन का नाम सामने: पुलिस ने छापेमारी के दौरान मुजफ्फरपुर जिला के कटरा थाना अंतर्गत धनौल गांव निवासी जय किशोर सिंह के पुत्र सत्यम कुमार को गिरफ्तार किया है. डीपीआरओ परिमल कुमार ने बताया कि जांच-पड़ताल में मुजफ्फरपुर के मोतीपुर निवासी नीतीन शाही का नाम सरगना के रूप में सामने आया है. शराब बरामदी को लेकर तस्कर के रूप में धनौल गांव निवासी शिवजी महतो के पुत्र सुजीत महतो, नानपुर थाना अंतर्गत बनौल गांव निवासी उस्मान के पुत्र मो शहमद, धरमपुर गांव निवासी सकल राय के पुत्र ललन कुमार एवं वाहन मालिकों के खिलाफ फरार अभियोग दर्ज किया गया है.
करीब 20 अज्ञात लोगों पर भी अभियोग दर्ज किया गया है. अनुसंधान के पश्चात अभियोजन पत्र दायर किया जायेगा. बताया कि डीएम के निर्देश पर लगातार सघन वाहन जांच एवं औचक छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. जिसका काफी सकरात्मक परिणाम सामने आने लगा है.

Next Article

Exit mobile version