21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामवि पुरंदरपुर में लगी आग कागजात व अन्य सामान जले

मंगलवार की दोपहर तक नहीं पहुंचे कोई शिक्षक प्रधानाध्यापक ने दर्ज करायी प्राथमिकी अरेराज : राजकीय मध्य विद्यालय पुरंदरपुर में सोमवार देर रात्रि आग लग गयी. इसमें एमडीएम के दो बोरी चावल, जलावन सहित सभी कागजात जल गये. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. सूचना के बाद भी मंगलवार दोपहर तक विद्यालय […]

मंगलवार की दोपहर तक नहीं पहुंचे कोई शिक्षक

प्रधानाध्यापक ने दर्ज करायी प्राथमिकी

अरेराज : राजकीय मध्य विद्यालय पुरंदरपुर में सोमवार देर रात्रि आग लग गयी. इसमें एमडीएम के दो बोरी चावल, जलावन सहित सभी कागजात जल गये. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. सूचना के बाद भी मंगलवार दोपहर तक विद्यालय के एचएम सहित कोई शिक्षक नहीं पहुंचे.

ग्रामीण नेहा कुमारी, धीरज तिवारी, चंद्रदेव महतो व रसोइया ने बताया कि स्कूल में आग की लपट देख हल्ला होने पर पहुंचकर गेट तोड़कर आग पर काबू पाया गया. सूचना पर पहुंचे मलाही थाना पुअनि विपिन सिंह ने बताया कि घटनास्थल की जांच की गय है. प्रथम दृष्टया खिड़की से आग लगाया गया प्रतीत होता है.

बताया कि स्कूल में कोई शिक्षक उपस्थित नहीं थे. मामले में एचएम इश महमद अज्ञात के खिलाफ मलाही थाना में आवेदन दिया गया है. मुखिया चंदेश्वर सिंह ने बताया कि विद्यालय में पठन-पाठन व एमडीएम सुचारू रूप से नहीं होता है. बीइओ सुधा कुमारी ने बताया कि मीटिंग में होने के कारण उक्त विद्यालय का निरीक्षण नहीं किया जा सका है. बीडीओ के निर्देश पर बीआरपी व सीआरसी को जांच के लिए भेजा गया है. जांच रिपोर्ट मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें