अज्ञात महिला की हत्या कर शव झाड़ी में फेंका, सनसनी

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा, रस्सी से गला घोंट कर की गयी हत्या सीतामढ़ी : जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र के किशनपुर-बलुआही सड़क स्थित पुलिया के पास झाड़ी से सोमवार की सुबह पुलिस ने एक 40 वर्षीय अज्ञात महिला का शव बरामद किया है. महिला के मुंह से झाग निकल रहा था. उसके शरीर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2020 1:10 AM

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा, रस्सी से गला घोंट कर की गयी हत्या

सीतामढ़ी : जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र के किशनपुर-बलुआही सड़क स्थित पुलिया के पास झाड़ी से सोमवार की सुबह पुलिस ने एक 40 वर्षीय अज्ञात महिला का शव बरामद किया है.
महिला के मुंह से झाग निकल रहा था. उसके शरीर पर ब्लू रंग का उलेन का जैकेट व जिंस पहनी हुई थी. मृतका के शरीर के किसी हिस्से पर चोट का निशान नहीं पाया गया. पुलिस ने आवश्यक जांच-पड़ताल करने के बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रस्सी से गला घोंट कर हत्या की बात कही गयी है. महिला का शव मिलने से आसपास के गांव में सनसनी फैल गयी है. तरह-तरह के चर्चाओं का बाजार गर्म है.
सैकड़ों की संख्या में एकत्रित होने लगे ग्रामीण: किसी ग्रामीण की नजर पड़ने के बाद महिला के शव होने की बात आसपास के गांव में फैलती चली गयी. सैकड़ों की संख्या में लोग वहां एकत्रित होने लगा. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव की पहचान करने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी.
थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि महिला के शव की जानकारी 12 बजे के करीब ग्रामीणों ने दी. तत्काल पुलिस बल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. प्रथम दृष्टया देखने से लगता है कि अपराधियों ने हत्या कर शव को छुपाने के नियत से झाड़ी में फेंक दिया है. अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version