सोनबरसा थाना क्षेत्र स्थित परछहीया टू लेन की घटना
सोनबरसा : थाना क्षेत्र के परछहीया टू लेन पर मंगलवार की शाम बाइक की ठोकर से 60 वर्षीय वृद्धा की मौत हो गयी.वही, बाइक चालक भी जख्मी हो गया. मृतका की पहचान सहियारा थाना क्षेत्र के मौदह निवासी जंगीलाल महतो की पत्नी कौशिल्या देवी के रूप में हुई. वहीं, बाइक सवार से बरामद कागजात से उसकी पहचान सोनबरसा थाना क्षेत्र के बेला निवासी उपेंद्र महतो के पुत्र रंजीत कुमार के रूप में हुई.
ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी बाइक सवार को इलाज के लिए सदर अस्पताल, सीतामढ़ी भर्ती कराया गया. मिली जानकारी के अनुसार मृतका सोनबरसा थाना क्षेत्र के रोहुआ गांव निवासी सहदेव महतो के घर बुधवार को आयोजित अष्टजाम में भाग लेने जा रही थी.
इसी क्रम में वह दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना के बाद लोगों ने वृद्धा को पीएचसी, सोनबरसा पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने वृद्धा की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.