22 से 24 तक बंद रहेंगी जिले की दवा की दुकानें

सीतामढ़ी : थोक एवं खुदरा दवा दुकानदार फार्मासिस्ट की उपलब्धता एवं तकनीकी गलती के नाम पर विभागीय उत्पीड़न एवं शोषण समेत अन्य समस्याओं के विरोध में आगामी 22 से 24 जनवरी तक तीन दिनों के लिए हड़ताल पर रहेंगे.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2020 1:00 AM

सीतामढ़ी : थोक एवं खुदरा दवा दुकानदार फार्मासिस्ट की उपलब्धता एवं तकनीकी गलती के नाम पर विभागीय उत्पीड़न एवं शोषण समेत अन्य समस्याओं के विरोध में आगामी 22 से 24 जनवरी तक तीन दिनों के लिए हड़ताल पर रहेंगे.

इस दौरान प्रदेश समेत जिले के सभी थोक एवं खुदरा दवा दुकानें बंद रहेंगी. नगर के रिंग बांध स्थित नारायण विवाह भवन के सभागार में गुरुवार को जिला दवा विक्रेता संघ की एक बैठक जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें फार्मासिस्ट की समस्या एवं विभागीय निरीक्षण के नाम पर दवा दुकानदारों को प्रताड़ित एवं शोषण का विरोध किया गया.
दवा दुकानदारों ने इसके विरोध में आगामी 22 से 24 जनवरी तक होने वाली बंदी कार्यक्रम को शत-प्रतिशत सफल बनाने का संकल्प लिया. जिलाध्यक्ष ने बताया कि इस बंदी के दौरान आकस्मिक सेवा भी पूरी तरह बंद रहेगा.

Next Article

Exit mobile version